Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट से पहले ही हो गया था जयपुर शहरवासियों के लिए नए बस स्टैंड की सौगात का ऐलान, जानिए रोडवेज के लिए क्या घोषणा की गई?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2330019

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट से पहले ही हो गया था जयपुर शहरवासियों के लिए नए बस स्टैंड की सौगात का ऐलान, जानिए रोडवेज के लिए क्या घोषणा की गई?

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट से पहले ही जयपुर शहरवासियों के लिए नए बस स्टैंड की सौगात का ऐलान कर दिया गया था. जानिए रोडवेज के लिए राजस्थान बजट 2024  में क्या घोषणा की गई?

symbolic picture

Rajasthan Budget 2024: बजट से पहले ही जयपुर शहरवासियों के लिए नए बस स्टैंड की सौगात का ऐलान कर दिया गया था. 1 सितंबर से जयपुर शहरवासियों को नए बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है. अजमेर रोड पर हीरापुरा में नया बस स्टैंड शुरू होने जा रहा है. बस स्टैंड से राजस्थान रोडवेज की बसें और प्राइवेट बसें साथ-साथ चलेंगी. बस स्टैंड शुरू करने को लेकर परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.

जयपुर के हीरापुरा में अजमेर रोड पर प्रदेश का पहला ऐसा बस स्टैंड शुरू होने जा रहा है, जहां से एयरपोर्ट की तर्ज पर बसें संचालित होंगी. यानी राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस हो या फिर निजी बस संचालकों की प्राइवेट बसें, सभी एक साथ संचालित होंगी. बस स्टैंड का संचालन राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण ने बस संचालन को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इन प्रस्तावों पर जल्द ही डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की मुहर लगते ही इन्हें लागू किया जाएगा.

बस स्टैंड से शुरूआत में रोडवेज की अजमेर आने-जाने वाली एक चौथाई बसें संचालित होंगी. वहीं सभी तरह की स्टेज कैरिज की निजी बसें और लोक परिवहन बसें भी यहीं से संचालित होंगी. बस अड्डा विकास प्राधिकरण बस स्टैंड से बसें चलाने के लिए प्रति बस फीस निर्धारित करेगा. यह फीस 100 रुपए से 200 रुपए के बीच में हो सकती है. 

राजस्थान बजट 2024 रोडवेज के लिए 

राजस्थान रोडवेज की हालात फिलहाल टाइट चल रही है ये कहना गलत इसलिए भी नहीं होगा क्योंकि कई कर्मचारियों की शिकायत रहती है कि उन्हें वेतन समय से नहीं मिल रहा है. साथ ही स्टाफ की कमी है. वहीं राजसथान रोडवेज में बसों की कमी को लेकर भी मामले सामने आ चुके हैं. रोडवेज में 1650 कर्मियों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा बजट में 500 बसों की खरीद को मंजूरी दी गई है.

Trending news