Trending Quiz : सभी कंपटीटिव एग्जाम के एंगल से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब 1 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.
सवाल 2 - किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब 2 - उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.
सवाल 3 - भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 3 - भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है.
सवाल 4 - मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब 4 - मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.
सवाल 5 - किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 5 - पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.
यह भी पढ़ें...
किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?
सवाल 6 - भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?
जवाब 6 - चीन के लोग भारत को तियानझू नाम से बुलाते थे. इसका मतलब अलग अलग रिपोर्ट में अलग अलग बताया गया है, एक में तियानझू का मतलब हिंदू तो दूसरी में स्वर्ग बताया गया है.
सवाल 7 - कौन-सा फल अपच और डिहाइड्रेशन को ठीक करने में मदद करता है?
जवाब 7 - लोकाट फल अपच और डिहाइड्रेशन को ठीक करने में मदद करता है.