General Knowledge : ट्रकों के किनारों पर रबर बैंड क्यों लटकाए जाते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1926224

General Knowledge : ट्रकों के किनारों पर रबर बैंड क्यों लटकाए जाते हैं?

Trending Quiz, General Knowledge : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

General Knowledge : ट्रकों के किनारों पर रबर बैंड क्यों लटकाए जाते हैं?

General Knowledge Trending Quiz, general knowledge questions PDF : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर तक का होता है. 
जवाब 1 - यह हवाई जहाज के साइज पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा है,  हवाई जहाज का फ्यूल टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है. 

सवाल 2 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.

सवाल 3 - आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है?
जवाब 3 - बता दें कि केंचुआ ही वो जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है.

सवाल 4 - बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 4 - दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है. 

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 5 - बता दें कि वो शब्द है 'गुलाब जामुन', जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं. 

यह भी पढ़ें...

वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

सवाल 6 - मरने पर हार्ट को कितनी देर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है.  
जवाब 6 - मरने के 6 घंटे के बाद हार्ट निकालकर दूसरे मरीज को लगाना जरूरी होता है. 

सवाल 7 - बताएं ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?
जवाब 7 - दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.

सवाल 8 -  ट्रकों के किनारों पर रबर बैंड क्यों लटकाए जाते हैं? 
जवाब 8 - चल रहे ट्रक की सुरक्षा के लिए और अन्य चल रहे वाहनों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया जाता है. 

Trending news