Trending Quiz : चावल को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1918211

Trending Quiz : चावल को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?

Trending Quiz - ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Trending Quiz : चावल को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?

General Knowledge Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं. जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर ताज महल को बनाने में कितने मजदूरों ने काम किया था?
जवाब 1 -  दरअसल, ताज महल को बनाने के लिए करीब 20 हजार मजदूरों ने काम किया था.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है?
जवाब 2 - बता दें कि भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है.

सवाल 3 - एक चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब 3 - छोटी चीटियों के दांतों की संख्या लगभग 6 से 8 होती है, जबकि बड़ी चीटियों के दांतों की संख्या 20 से 30 तक हो सकती है.

सवाल 4 - चीटियां हमारे पास कब आती है?
जवाब 4 - आप कहीं भी कोई जूठा भोजन या खाद्य पदार्थ छोड़ देंगे तो उसका सेवन करने के लिए चीटियां अपने आप चली आती हैं.

यह भी पढ़ें...

ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?

सवाल 5 - स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर कौन सा था?
जवाब 5 - बता दें कि स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुत्ता था, जिसका नाम Laika था.

सवाल 6 - बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.

सवाल 7 - वह कौन सा देश है जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं?
जवाब 7 - बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वो देश है, जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं.

सवाल 8 - चावल को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?
जवाब 8 - जी हां, दोबारा गर्म किए हुए चावल खाने से आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है. समस्या का कारण दोबारा गर्म करना नहीं है, बल्कि चावल को दोबारा गर्म करने से पहले स्टोर करने का तरीका है.

Trending news