राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेठ की सीकर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने पूरे जिले को सील कर दिया है.
Trending Photos
Gangster Raju Thehat Murder: राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट की सीकर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित ने ली है. राजू ठेठ और एनकाउंटर में मारे जा चुके आनंदपाल के बीच रंजिश चलती थी. राजू ठेठ ने एक बार आनंदपाल पर जेल में हमला भी करवाया था. जिसमें आनंदपाल तो बच गया था. लेकिन एक शख्स की मौत हो गई थी. आनंदपाल के मारे जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा अब लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से हाथ मिला चुकी है. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग ने मिलकर राजू ठेहट की हत्या करवाई है. जो पिछले कई सालों से राजू की हत्या की साजिश की जा रही थी.
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है. राजू ठेहट को तीन गोली लगने की सूचना मिली है. इस घटना के बाद हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को पूरी तरीके से नाकाबंदी कर दी है. कहा जा रहा है कि गैंगस्टर राजू ठेहट अपराध की दुनिया को छोड़ कर राजनीति में आनेवाला था।
सीकर जिले के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी दी है कि राजू ठेहट की हत्या कर दी गई. इस हत्या कांड में सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. सीसीटीवी को पूरी तरीके से खंगाला जा रहा है. मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है. इस फायरिंग में एक युवक के घायल होने की खबर आ रही है. वहीं रोहित गोदारा के हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने पर एसपी ने कहा कि इसकी जांच करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Live Update : राजू ठेहट की हत्या पर हनुमान बेनीवाल और मुकेश भाकर मैदान में, CM गहलोत से की ये मांग
जानकारी के लिए बता दें कि क्राइम की दुनिया में राजू ठेहट का नाम गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से पहले से ही फैला हुआ था या कहें इनकी तूती बोलती थी. राजू ठेहट ने राजस्थान के सीकर सहित आसपास के इलाकों में बीते करीब दो दशक से क्राइम की दुनिया का बेताज बादशाह बन रहा था. अपराध की दुनिया में उसका नाम वर्ष 2003 में तेजी से उभरा, जब उसने एक के बाद एक कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिए. इस दौरान राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल गैंग से राजू ठेहट की दुश्मनी भी सुर्खियों में रही और आनंदपाल की हत्या के पीछे उसका नाम भी सामने आया था. आनंदपाल सिंह की मौत के बाद भी राजू ठेहट की दबंगई कम नहीं हुई. ऐसे में ठेहट की हत्या को अब उसकी हत्याकांड के बदले के रूप में देखा जा रहा है.