Ganesh Chaturthi 2023: जयपुर में गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर मोतीडूंगरी मंदिर में तैयारीयां शुरू हुई. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर मंदिर में होने वाले विशेष आयोजन की जानकारी दी. इस बार गणेश चतुर्थी में 13 सितंबर को श्री गणेश 10,000 नग से जड़ा हुआ मुकुट पहनेंगे
Trending Photos
Ganesh Chaturthi 2023: जयपुर में गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर मोतीडूंगरी मंदिर में तैयारीयां शुरू हुई. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर मंदिर में होने वाले विशेष आयोजन की जानकारी दी. महंत कैलाश शर्मा ने बताया 11 सितम्बर से शुरू होंगे गणेश जन्मोत्सव के कार्यक्रम, सबसे पहले 11 सितम्बर को पुक्ष्य नक्षत्र में अभिषेक होगा, उसके बाद ध्वजारोहन ओर ध्वज पूजन का कार्यक्रम होगा. वहीं 13 सितम्बर को मोदकों की झांकी होगी जिसमें 251 किलो मोदक झाकी में होगा.
14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सांस्कृतिक और भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित होंगे. मेहंदी पूजन और सिंजारा 18 सितम्बर को आयोजित होगा और मेहंदी पूजन के लिए मेहंदी सोजत से लाई जाएगी. 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी जन्मोत्सव दर्शन और शोभायात्रा 20 सितम्बर को शहर भ्रमण पर निकलेगी.
इस बार गणेश चतुर्थी में 13 सितंबर को श्री गणेश 10,000 नग से जड़ा हुआ मुकुट पहनेंगे ओर 19 सितंबर को हीरो से जड़ा हआ मुकुट धारण करेंगे, जो साल में सिर्फ गणेश चतुर्थी के दिन ही धारण करवाया जाता है. गणेश चतुर्थी को भक्तों की दर्शन सुविधा के लिए 7 लाइन आने की और 7 लाइन जाने की बनाई जाएगी ताकि दर्शनार्थियों को भगवान गणेश के दर्शन हो सके. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे.