जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 1, 2, 3 एवं 4 तथा ए, सी तथा एस ब्लॉक, बरकत नगर, आनंदपुरी, जनता कॉलोनी, जवाहर नगर सेक्टर-4, 5 एवं 6, सिंधी कॉलोनी, गुरूनानकपुरा आदर्श नगर, गोपालबाड़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती, एवरेस्ट कॉलोनी एवं लालकोठी क्षेत्र में 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.
Trending Photos
Jaipur: शहर के कॉमन हैडर के वाल्व की मरम्मत के कारण बुधवार 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शट डाउन लिया जाएगा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर वाल्व (एनआरवी) बदलने और रख रखाव के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. इस शट डाउन के कारण जयपुर शहर के उन क्षेत्रों में जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति की जाती है, वहां पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.
इन क्षेत्रों में बंद रहेगी आपूर्ति
शहर के मालवीय नगर सेक्टर 1, 2, 3 एवं 4 तथा ए, सी तथा एस ब्लॉक, बरकत नगर, आनंदपुरी, जनता कॉलोनी, जवाहर नगर सेक्टर-4, 5 एवं 6, सिंधी कॉलोनी, गुरूनानकपुरा आदर्श नगर, गोपालबाड़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती, एवरेस्ट कॉलोनी एवं लालकोठी क्षेत्र में 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. जयपुर शहर के 10-बी स्कीम, गोपाल नगर, सूर्या नगर, महेश नगर-सी ब्लॉक, शारदा कॉलोनी, भगवती नगर-2, बाल नगर, शांति नगर एवं बजरंग विहार में भी पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी साथ ही जगतपुरा, सिद्धार्थ नगर, अशोकपुरा, सुशीलपुरा, बंजारा बस्ती, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, आनंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, इन्द्रपस्त कॉलोनी, लोहिया कॉलोनी, हनुमान नगर-डी, हसनपुरा, मालवीय नगर एवं बरकत नगर के आंशिक क्षेत्र जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति की जाती है, वहां शाम की पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा मुरलीपुरा का आंशिक क्षेत्र, बासबदनपुरा, घाटगेट, ब्रह्मपुरी का आंशिक क्षेत्र, चैकड़ी विश्वेश्वर जी, मोदी खाना सहित चारदिवारी क्षेत्र में जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति होती है, वहां पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. झोटवाड़ा के निवारू, मालपुरा, झिराना फीडर (टीएम-1 एवं टीएम-2) में भी 24 अगस्त को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने इन प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के मद्देनजर समुचित मात्रा में पेयजल का संग्रहण कर के रखें. जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित होने के समय उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार टेंकरों से पेयजल वितरण किया जाएगा.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - कहीं आप भी नहाने के बाद ही सिंदूर तो नहीं लगा लेती, भूलकर भी ना करें ऐसी गलती
यह भी पढ़ें - पति या पत्नी में से किसी के भी दिमाग में आ गए ये ख्याल तो समझ जाइए, रिश्ता टूटने को है