LPG Price: आज से घरेलू LPG सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं, जो होली से पहले जनता पर एक बड़ा झटका है. अब बढ़े हुए दामों पर आपके शहर में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर. जानें नई कीमतें...
Trending Photos
LPG Price: मार्च महीने की पहली ही तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) की कीमत बढ़ने से जनता को एक बड़ा झटका लग गया है. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर 50 रुपये और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 350 रुपये महंगा हो गया है.
वहीं, 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder price) 350.50 रुपये महंगा हो गया है, इससे राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर अब से 2119.50 का मिलेगा. ये नई कीमते आज से लागू हो जाएंगी.
शहरों में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर नए रेट में लागू
उदयपुर में 1132.50 रुपये
कोलकाता में 1129 रुपये
चेन्नई में 1118.50 रुपये
लखनऊ में 1140.50 रुपये
आगरा में 1115.50 रुपये
देहरादून में 1122 रुपये
विशाखापट्टन में 1111 रुपये
अहमदाबाद में 1110 रुपये
चंडीगढ़ में 1112.50 रुपये
पटना में 1201 रुपये
लेह में 1299 रुपये
अंडमान में 1179 रुपये
रांची में 1160.50 रुपये
शिमला में 1147.50 रुपये
डिब्रूगढ़ में 1145 रुपये
आईजोल में 1260 रुपये
श्रीनगर में 1219 रुपये
कन्याकुमारी में 1187 रुपये
इंदौर में 1131 रुपये
बता दें कि पिछले कई महीनों से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट हो रही थी. वहीं, अब मार्च की पहली तारीख को ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में काफी महंगा हो गया है, जो आज से ही लागू है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 350.50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं, इससे अब व्यावसायिक गैस सिलेंडर 2119.50 रुपये में मिलेगा.
पहले यह सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये थी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 4 हजार महिलाओं ने बदल दिए अपने पति, सरकार के लिए बनी मुसीबत
यह भी पढ़ेंः यह महिला बनीं थी इस राज्य की पहली दबंग महिला IPS, 19 साल में कर दी गई थी शादी
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में होली से पहले हो रही बरसात, इन जिलों का बदल जाएगा मौसम, चलेगी आंधी