Dhanteras 2024 Wishes: देशभर में आज यानी 29 अक्टूबर को धनतरेस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन घरों को सजाया जाता है और कुबेर भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
Trending Photos
Dhanteras 2024 Wishes: देशभर में आज यानी 29 अक्टूबर को धनतरेस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से सुख और सौभाग्य मिलता है. इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं. इस खास दिन अपने चाहने वाले मित्रों और रिश्तेदारों को धनतेरस की शुभकामना इन संदेशों के साथ दें.
1- लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम हो आपका
घर, परिवार, समाज में बनेंगे आप सरताज.
2- सफलता कदम चूमती रहे,
खुशी आसपास घूमती रहे.
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये.
3- दीप जले हर कोने में,
रोशनी से रोशन हो हर दिन.
धनतेरस की शुभकामनाएं आपको,
खुशियों से भर जाए जीवन.
4- मां लक्ष्मी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे.
भगवान आपको दे इतने पैसे,
आप किसी चीज को न तरसें.
5- आप के यहां धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का निवास हो.
संकट का नाश हो,
सर पे उन्नति का ताज हो.
6- दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार.
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.