Jaipur News: जयपुर में ढूंढाड़ टॉक: जोशी सहित दर्जनों लेखक, वक्ता और कलाकार होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546105

Jaipur News: जयपुर में ढूंढाड़ टॉक: जोशी सहित दर्जनों लेखक, वक्ता और कलाकार होंगे शामिल

राजधानी जयपुर में अगले महीने '' द ढूंढाड़ टाॅक्स'' आयोजित किया जा रहा है. दो दिन 17 और 18 जनवरी को चलने वाले इस टॉक शो में देश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Jaipur News: जयपुर में ढूंढाड़ टॉक: जोशी सहित दर्जनों लेखक, वक्ता और कलाकार होंगे शामिल
Jaipur News: राजधानी जयपुर में अगले महीने '' द ढूंढाड़ टाॅक्स'' आयोजित किया जा रहा है. दो दिन 17 और 18 जनवरी को चलने वाले इस टॉक शो में देश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी सहित दर्जनों लेखक, वक्ता और कलाकार ''राष्ट्र हितम मम कर्तव्यं'' की सीख देंगे.
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर के महानगर संघचालक आशीष गुप्ता और महात्मा गांधी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक तथा संयोजक डा.बुद्धि प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने कहा कि प्रदीप गोपाल स्मृति न्यास सांगानेर का ''The ढूंढाड talks" 17 व 18 जनवरी को सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में होगा. इस भव्य आयोजन मे देशभर से दर्जनो लेखक, वक्ता और कलाकार भाग लेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी सुबह 9 बजे उद्घाटन समारोह से होगी. 
 
उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी मुख्य वक्ता रहेंगे. कार्यक्रम में कुल सात सेशन रहने वाले हैं. प्रथम सत्र में ओर्गेनाइजर संपादक प्रफुल्ल केतकर, जागरण पत्रिका के सह प्रबंधक श्यामसिंह रहेंगे. द्वितीय सत्र में केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह और समाज सेवी व लेखिका दीपिका नारायण भारद्वाज शामिल होंगे.
 
 

 
म्यूजिक नाईट सायं 5 बजे रहेगा जिसमे केसरिया बालम अपनी शानदार प्रस्तुतियां देगी. कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 जनवरी को सुबह 10 बजे चौथे सत्र में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा और फैशन डिजाइनर रुमा देवी महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. दोपहर 2 बजे प्रथम सॉफ्टवेयर के CEO पुनीत मित्तल और डायरेक्टर पुर्णिमा शशिकांत सिंघी राष्ट्रहित से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर अपना मंतव्य रखेंगे. 
 

कार्यक्रम के अंतिम सेशन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शामिल होंगे. प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत प्रचार प्रमुख अविनाश पॅवार और अन्य ने The ढूँढाड़ Talks के पोस्टर का विमोचन किया.
 
राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का भान कराएगा कार्यक्रम .....
डॉ बुद्धि प्रकाश ने बताया कि राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे ज़्यादा आवश्यक है हम नागरिक अपने कर्तव्यों को समझे और अनुशासित होकर उन कर्तव्यों का निर्वहन करे. हमें अपने अधिकार तो पता है लेकिन हम हमारे कर्तव्यों को भूल जाते है. देश को देने का भाव जाग्रत करना ही कार्यक्रम का अहम उद्देश्य है .
 
 
 
 
 
कार्यक्रम की थीम " राष्ट्र हितम मम कर्तव्यं "
उन्होंने बताया कि The ढूँढाड़ Talks कार्यक्रम की टैग लाइन "राष्ट्र हितम मम कर्तव्यं " अर्थात राष्ट्रहित में मेरा कर्तव्य क्या है ?. उन्होंने बताया कि ''The ढूँढाड़ Talks'''' कार्यक्रम राजस्थान की राजधानी में जयपुर केंद्र मे हो रहा है. हम हमारी विरासत को सहेजे और जो हमारा पुराना नाम ''ढूँढाड़'' उसको हमने कार्यक्रम के नाम में शामिल किया है. 
 
इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी ''भारत के स्व'' को जाने और उसका गौरव महसूस करें यह हमारा प्रयास रहेगा. आज के इस आधुनिकीकरण के युग में समाज अपनी दिशा स्वयं तय करे उसके लिए कई विषयों पर खुली वार्ता रखी गई है. जिससे हम यह तय कर सके की राष्ट्र के निर्माण में हम क्या योगदान कर सकते हैं.
 
विघटन रूके पर होगा चितन
उन्होंने बताया कि आज समाज में जो विघटन हो रहा है चाहे वो व्यक्ति, परिवार , समाज के स्तर पर हो. उसे रोकने के उपाय ढूँढेंगे और एक विमर्श जिसके केंद्र में केवल और केवल सशक्त सुदृढ़ संस्कारित समाज हो ऐसा विचार हम इस कार्यक्रम के माध्यम से रखने का प्रयास करेंगे.
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news