जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला, कांग्रेस की बैठक में अफसरशाही पर बरसे कांग्रेस नेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204990

जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला, कांग्रेस की बैठक में अफसरशाही पर बरसे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने कांग्रेस के मूल वोट बैंक की चिंता की और कहा कि जो जाति वर्ग कांग्रेस पार्टी को हमेशा वोट देता है उसको सत्ता में भागीदारी नहीं दी जाती है. सरकार की योजनाओं को कई अफसर जनता तक पहुंचने में रोड़े अटका रहे हैं.

उदयपुर में हुए कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर के बाद आज जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला.

Jaipur: उदयपुर में हुए कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर के बाद आज जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. उद्घाटन सत्र को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं को पावर देना होगा-मोहन प्रकाश
इस दौरान कार्यशाला में कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने कांग्रेस के मूल वोट बैंक की चिंता की और कहा कि जो जाति वर्ग कांग्रेस पार्टी को हमेशा वोट देता है उसको सत्ता में भागीदारी नहीं दी जाती है. ऐसा नहीं होना चाहिए. मोहन प्रकाश ने कहा कि संघ का इलाज करने के लिए कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं को पावर देना होगा. वहीं कार्यशाला में अफसरशाही पर फिर सवाल उठे.

अफसरों के कामकाज की शैली पर जमकर सवाल उठाए-खाद्य मंत्री
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अफसरों के कामकाज की शैली पर जमकर सवाल उठाए. खाचरियावास ने बैठक में जनता के काम अटकाने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया. खाचरियावास ने कहा कि जो अफसर जनता के काम नहीं करते उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से जनता में गलत मैसेज जाता है.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन पर 1100 मामले, दस करोड़ का जुर्माना वसूला, सबसे ज्यादा 56 FIR भीलवाड़ा में

सरकार की योजनाओं को कई अफसर रोड़े अटका रहे 
सरकार की योजनाओं को कई अफसर जनता तक पहुंचने में रोड़े अटका रहे हैं. उनका इलाज करना जरूरी है. प्रतापसिंह खाचरियावास ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा-मैंने आज बैठक में बोला है कि कई अफसर महान हैं जो प्रशासन शहरों के संग अ​भियान में पट्टे बांटने में बाधा बन रहे हैं. बेवजह फाइलें घुमा कर डिले कर रहे हैं. अब जनता की पट्टों से जुड़ी फाइलें घुमाने वाले अफसरों को घुमाने का वक्त आ गया है. अफसरशाही का रवैया ठीक नहीं है.

 

 

Trending news