चाकसू: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई वल्लभभाई पटेल की जयंती, दिलवाई शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1420196

चाकसू: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई वल्लभभाई पटेल की जयंती, दिलवाई शपथ

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकसू में प्रिंसिपल रामलाल मीणा के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन कर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा पूर्वक नमन किया एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की. कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता राधामोहन शर्मा के अनुसार एन एस एस प्रभारी मोहनलाल चौधरी, राहुल चौधरी, दिनेश शर्मा, नसीम मोहम्मद ने सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों एवं विचारों पर बालकों को संबोधित किया. 

चाकसू: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई वल्लभभाई पटेल की जयंती, दिलवाई शपथ

Chaksu: भारत की राजनीति में अलग छवि रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती को चाकसू में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया एवं सादर नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया. 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकसू में प्रिंसिपल रामलाल मीणा के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन कर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा पूर्वक नमन किया एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की. कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता राधामोहन शर्मा के अनुसार एन एस एस प्रभारी मोहनलाल चौधरी, राहुल चौधरी, दिनेश शर्मा, नसीम मोहम्मद ने सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों एवं विचारों पर बालकों को संबोधित किया. 

य़ह भी पढ़ें- शुक्र देव ने किया तुला में प्रवेश, इन राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन, खूब होगा मुनाफा

बालकों ने इस अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस पर संदेश देते हुए मुख्य मार्गों पर दौड़ भी लगाई. चाकसू निमोडिया रोड स्थित अपनत्व फ्यूचर जोन एकेडमी सैकेंडरी स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य सुनयना कंवर एवं व्यवस्थापक भवानी सिंह चौहान ने बालकों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी से अवगत कराते हुए दौड़ का आयोजन किया एवं सामूहिक शपथ दिलाई. 

समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया ने बताया कि इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा विखंडित हो रहे भारत वर्ष को अपने सामयिक सूझबूझ एवं साहस के साथ 500 से अधिक रियासतों को शाम दाम एवं दंड नीति अपनाते हुए एकता के सूत्र में बांध कर ऐतिहासिक कार्य किया है कृतज्ञ राष्ट्र आज उनको नमन कर रहा है. 

इस अवसर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद करना नहीं भूले एवं सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया ने बालकों को इस महान राजनीतिज्ञ एवं पाकिस्तान के दो भाग कर स्वतंत्र बांग्ला देश की स्थापना करने वाली राजनेता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति, अदम्य साहस एवं हरित क्रान्ति की जनक, गरीबों की हितैषी इंदिरा गांधी को भारत कभी नहीं भुला पाएगा. चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. 

यहां मानव पीजी महाविद्यालय में भी पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान सरकार, विकेश खोलिया की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सामुहिक शपथ दिलाई एवं दौड़ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खोलियां ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन संबंधित अनेक बातों की जानकारी दी एवं उनके जीवन आदर्श पर चलने का आग्रह किया.

Reporter- Amit Yadav

य़ह भी पढ़ें- 8 नवंबर को जिंदगी में बड़ी उथल-पुथल मचाएगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें शांति उपाय

Trending news