Chaitra Navratri 2023: जानें कब है चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1589332

Chaitra Navratri 2023: जानें कब है चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि

Chaitra Navratri date 2023:  चैत्र नवरात्रि 2023 के पहले दिन भक्त और पुजारी मंदिरों और घरों में इस दिन शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित करते हैं.  इसके बाद नौ दिन तक नौ देवियों की विधि विधान से आराधना और पूजा की जाती है. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि कब है.

Chaitra Navratri 2023: जानें कब है चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि

Chaitra Navratri date 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. नवरात्र हिंदू धर्म का एक बेहद खास और महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक माना गया है. साल 2023 के प्रथम मास चैत्र में पहली नवरात्र होगी. नवरात्रि में देवी के भक्त घटस्थापना करते हैं, नौ दिनों तक व्रत रखकर शक्ति साधना की जाती है. आइए जानते हैं साल 2023 में चैत्र नवरात्रि कब है और घटस्थापना का मुहूर्त समय क्या होगी.

चैत्र नवरात्रि 2023 कब है (Chaitra Navratri 2023 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्त और पूजारी मंदिरों और घरों में इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करते हैं. इसके बाद नौ दिन तक नौ देवियों की विधि विधान से आराधना और पूजा की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है. 

चैत्र नवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Ghatsthapana Subh muhurat)

चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 52 मिनट से आरंभ होगी और अगले दिन 22 मार्च 2023 को रात 8 बजकर 20 मिनट पर इसका समापन होगा. उदयातिथि के अनुसार नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी.

घटस्थापना शुभ मुहूर्त - सुबह 06:29 -  सुबह 07:39 (22 मार्च 2023)

चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि (Chaitra Navratri 2023 Tithi)

चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023)  तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी(Ram Navami 2023) (दसवें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा)

 

Trending news