CP Joshi: दिल्ली से राजस्थान पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,सीएम फेस पर कहा सब मिलकर करेंगे तय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1628501

CP Joshi: दिल्ली से राजस्थान पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,सीएम फेस पर कहा सब मिलकर करेंगे तय

CP Joshi: आज नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कोटपूतली पहुंचे.इस दौरान साथ मे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सासंद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, बाबा बालक नाथ मौजूद रहें.भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. शाहनजापुर राजस्थान बॉर्डर से नीमराना बहरोड़ पनियाला कोटपूतली में हुआ स्वागत.

 

 CP Joshi: दिल्ली से राजस्थान पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,सीएम फेस पर कहा सब मिलकर करेंगे तय

CP Joshi: राजस्थान में भाजपा एक टीम बनाकर काम करेगी और हर कार्यकर्ता टीम रूप में जुड़ेंगे. 2023 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे. साथ ही सीएम चेहरे पर कहा आप हम सब मिलकर तय करंगे भाजपा का सीएम चेहरा कौन होगा. यह कहना है भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का. जिनका आज दिल्ली से जयपुर आते समय जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया.

नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कोटपुतली पहुंचने पर भाजपा नेता मुकेश गोयल,शंकरलाल कसाना व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने होटल आरटीएम के सामने 51 किलो की माला पहनाकर गदद्दा भेंट कर स्वागत सत्कार किया.

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड व अलवर सांसद बाबा बालक नाथ मौजूद रहे.वहीं, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को उनके कर्मों की सजा मिली है.राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हैं तो आने वाले चुनाव में जनता बता देगी कि कौन देश भक्त हैं और कौन नहीं.

नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी कोटपूतली से जयपुर की ओर निकले जहां आज उनका शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. कोटपूतली में स्वागत सत्कार के दौरान कोटपूतली,बानसूर व बहरोड सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में इस IPS अधिकारी से कांपने लगे है अपराधी, खुद 7 साल जेल काटकर आया, अब गुंडों के लिए बना यमराज

Reporter- Amit Yadav

Trending news