BJP Manifesto 2023, Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी अपनी घोषणाओं और वादों के सहारे मरूधरा के महासमर में उतर रहे हैं. भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto 2023) जारी कर दिया.
Trending Photos
BJP Manifesto 2023, Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी अपनी घोषणाओं और वादों के सहारे मरूधरा के महासमर में उतर रहे हैं. भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto 2023) जारी कर दिया.
कांग्रेस की गारंटियों के मुकाबले में बीजेपी ने ढाई लाख नौकरियाें, SIT, मुफ्त बालिका शिक्षा, युवा, महिला सुरक्षा, खेती-किसान के लिए वादे के लिए गए. समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं दी गई है, वहीं आदिवासियों के साथ ही राजस्थान के विकास का सपना दिखाया गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को राजस्थान बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इसे ''आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023'' नाम दिया गया है। इस पत्र में हर वर्ग को खुश रखने की कोशिश की गई है, लेकिन सबसे बड़ी घोषणा कांग्रेस राज में हुए घोटालों की जांच के लिए ''एसआईटी'' गठन की है.
पार्टी ने साफ कर दिया है कि हमारी सरकार आने पर पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.
पार्टी ने घोषणा की है कि आगे किसानों की जमीन नीलाम ना हो एवं इसके लिए एक नोटिफिकेशन लाएंगे. साथ ही पांच साल की सरकार में ढाई लाख नौकरियों का भी वादा किया है.इसी तरह लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बॉन्ड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 21 साल की उम्र तक बच्चियों को यह पैसा दिया जाएगा. इसके अलावा केजी से पीजी त मुफ़्त शिक्षा, 12वीं पास करने पर मेधावी छात्राओं को स्कूटी, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही पीएम उज्जवला योजना की सभी महिलाओं को 450 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाएगी.
मानगढ़ धाम को भाजपा ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेगी. साथ ही पर्यटन कौशल कोष बनाकर 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. एम्स की तर्ज पर हाई डिवीजन में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एवं राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस स्थापित करेंगे. 40 हजार करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा. 15000 डॉक्टर और 20000 पैरामेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां की जाएगी.
संकल्प पत्र में कलर फॉर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शेखावाटी, ढूंढाड़, ब्रज, हाडौती, मेवाड़, मारवाड़, अजमेर और बीकानेर में 800 करोड़ के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित किए जाएंगे. लॉ एंड ऑर्डर की तरफ विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं को सशक्त किया जाएगा.
खुशहाल किसान
• पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा.
• मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतीहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे.
• 20 हजार करोड़ रुपए के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण करेंगे.
• गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस प्रदान करके 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था करेंगे.
• एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था करेंगे एवं श्रीअन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करेंगे.
• केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे.
• बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर्स स्थापित करेंगे.
• 100 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत राज्य पशु ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए किसानों को सहायता प्रदान करेंगे.
सुरक्षित समाज सशक्त महिला
• लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर सेविंग बांड प्रदान करके कक्षा 6 में 6000, कक्षा 9 में 8000, कक्षा 10 में 10000, कक्षा 11 में 12,000, कक्षा 12 में 14000, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में 50000, 21 वर्ष की उम्र में एक लाख रुपए की एकमुश्त राशि प्रदान करेंगे.
• प्रदेश की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे.
• मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे
• लखपति दीदी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रुपए हो, यह सुनिश्चित करेंगे.
• राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के अंतर्गत 3 महिला पुलिस बटालियन पदमिनी काली बाई एवं अमृता देवी शुरू करेंगे.
• सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे.
• पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 5,000 से बढ़ाकर 8,000 रुपए करेंगे एवं इसका 100% कवरेज सुनिश्चित करेंगे.
उत्कृष्ट शिक्षा, समर्थ युवा
• प्रदेश के प्रत्येक संभाग में आई.आई.टी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट स्थापित करेंगे.
• आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 1,200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान करेंगे. हम राजस्थान खेल आधुनिकीकरण मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण करेंगे.
• अगले पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे.
आरोग्य प्रदेश
• स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार एवं नवीनीकरण करेंगे.
• 350 नए जन औषधि केंद्र स्थापित करेंगे, ताकि नागरिकों को कम कीमत में जरूरी दवाइयां मिल सकें.
• प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित करेंगे.
• साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगे.
• 15,000 डॉक्टर एवं 20,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां करेंगे.
• एमबीबीएस एवं अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 6,000 नई सीटें को जोड़ेंगे.
• 40,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार एवं नवीनीकरण करेंगे.
• साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगे.
कुशल प्रशासन, मजबूत कानून व्यवस्था
• पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन करेंगे.
• फर्टिलाइजर, मिड-डे मील, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटालों की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम स्थापित करेंगे एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
• श्वेत पत्र लाकर पिछली सरकार के राज में हुए सभी भ्रष्टाचार के मामलों जैसे सरकारी विभागों में छुपाई गई करोड़ों की संपत्ति एवं सोना, बिजली विभाग घोटाला, पुलिस भ्रष्टाचार, इत्यादि का खुलासा करेंगे एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
• कांग्रेस सरकार के राज में नीलाम हुई किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा देने के लिए मुआवजा नीति लाएंगे।
• यह सुनिश्चित करेंगे कि आगे किसानों की जमीन नीलाम ना हो एवं इसके लिए एक नोटिफिकेशन लाएंगे।
• भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल की जांच करने और उन पर अंकुश लगाने हेतु विशेष पुलिस सेल स्थापित करेंगे एवं गैंगवार को रोकने के लिए एक विशेष एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की स्थापना करेंगे।
• पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करके और यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानांतरण में कोई भी भेदभाव नहीं हो ।
गौरवशाली विरासत, अद्वितीय पर्यटन
• 800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ शेखावाटी, ढूंढाड़, ब्रज, हाड़ौती, मेवाड़, मारवाड़, अजमेर एवं बीकानेर सांस्कृतिक क्षेत्रों में क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित करेंगे जो उन क्षेत्रों के पारंपरिक व्यंजन, वेशभूषा एवं लोक कला पर शोध एवं संरक्षण करेगी।
• प्रदेश में भव्य ज्योतिबा फुले संग्रहालय का निर्माण करेंगे।
• बसवा (दौसा) एवं मांडलगढ़ में महाराणा सांगा जी के भव्य स्मारकों का निर्माण करेंगे।
• गवरी देवी कला केंद्र की स्थापना करेंगे, जिसके द्वारा राजस्थान के लोक गायकों एवं संगीतकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
• खेजड़ली जोधपुर में अमृता देवी बिश्नोई इंडिजेनस प्लांट म्यूजियम बनाएंगे जो बिश्रोई के समुदाय के द्वारा किए गए पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को समर्पित होगा।
• जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रतीक मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेंगे।
• 2,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ पर्यटन कौशल कोष बनाकर प्रदेश के 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
• फेस्टिवल सर्किट विकसित करके प्रमुख राजस्थानी उत्सवों का भव्य आयोजन करेंगे।
• हेली टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में हेलीपैड विकसित करेंगे।
सबका विकास, सबका कल्याण
• राजस्थान में अगले 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के क्रियान्वयन को जारी रखेंगे, जिसके अंतर्गत सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन प्रदान करेंगे।
• प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू करके, यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा।
• सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट, कोटा डोरिया, जोधपुरी बंधेज आदि जैसे हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने और मार्केट लिन्केज प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष देश के सभी प्रमुख शहरों में हथकरघा एवं हस्तशिल्प मेलों का आयोजन करेंगे।
• वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर ₹1500 प्रतिमाह करेंगे।
प्रबल अर्थव्यवस्था एवं उद्योग
• अगले 5 वर्षों में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
• राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स की स्थापना करके राजस्थान की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेंगे।
• राजस्थान में पर्यटन, कृषि, सॉफ्टवेयर एवं मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए वार्षिक राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करेंगे।
• प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
• 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अटल प्रगति पथ, बठिंडा अजमेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना करेंगे।
• केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक जिला- एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिलों को चयनित उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात हब के रूप में विकसित करेंगे।
• 500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एमएसएमई को 10 लाख रुपए तक का ऋण न्यूनतम दर पर प्रदान करेंगे।
सुदृढ़ आधारभूत संरचना
• केंद्र सरकार के साथ मिलकर जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
• कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में होने वाली बिजली चोरी एवं बिजली कटौती को समाप्त कर घरेलू क्षेत्रों में 24x7 बिजली सुनिश्चित करेंगे।
• राजस्थान को भारत की एक्सप्रेसवे राजधानी बनाने के लक्ष्य से एक टास्क फोर्स बनाएंगे जो 6 महीने के अंदर नए एक्सप्रेसवे के मार्गों की पहचान कर निर्माण की योजना तैयार करेगी।
• केंद्र सरकार के साथ मिलकर 28 रेलवे परियोजनाओं को समय से पूरा करेंगे।
• जयपुर मेट्रो के नेटवर्क का विस्तार करेंगे एवं प्रमुख शहरों में मेट्रो लाइनों के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करेंगे।
• 2025 तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में पानी उपलब्ध कराएंगे।