रेवड़ी कल्चर पर रामलाल शर्मा का सीएम गहलोत पर हमला, आपने तो सिर्फ रेवड़ियां बांटने का काम किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1345418

रेवड़ी कल्चर पर रामलाल शर्मा का सीएम गहलोत पर हमला, आपने तो सिर्फ रेवड़ियां बांटने का काम किया

रेवड़ी कल्चर को लेकर इन दिनों सियासत तेज हो चली है. राजस्थान में भी रेवड़ी कल्चर पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. प्रधानमंत्री मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुटकी लेने पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है.

रेवड़ी कल्चर पर रामलाल शर्मा का सीएम गहलोत पर हमला, आपने तो सिर्फ रेवड़ियां बांटने का काम किया

जयपुर: रेवड़ी कल्चर को लेकर इन दिनों सियासत तेज हो चली है. राजस्थान में भी रेवड़ी कल्चर पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. प्रधानमंत्री मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुटकी लेने पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार करीब 4 सालों से रेवडियां बांटने का काम कर रही है. भाजपा रेवड़ियां बांटने के खिलाफ है, लेकिन आपने 2018 की चुनावी घोषणाओं में जो रेवडियां बांटने का ऐलान किया था, वह भी रेवडियां ही थीं.

आपने घोषणा की थी कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, बेरोजगारों को रोजगार देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे. खाली पदों पर भर्ती करने का काम करेंगे और प्रदेश के 3.50 लाख सविंदाकर्मियों को नियमित करेंगे. यह सब रेवड़ी बांटने वाली घोषणा नहीं तो और क्या है. इस प्रकार की रेवड़ियों को भी आप अपनी वेलफेयर स्कीम का नाम दे रहे हो, ये अनुचित और गलत है.

यह भी पढ़ें: CM के चौमूं दौरे से पहले BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा का तंज, जनता को नहीं करें गुमराह

भाजपा रेवड़ी कल्चर के खिलाफ- रामलाल शर्मा

भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि जो आपने सदन के अंदर घोषणा की थी वो घोषणाएं अभी 20 प्रतिशत भी धरातल पर नहीं उतरी है और अब आनन-फानन के अंदर 19 सितंबर से विधानसभा का सत्र आहूत किया है, तो आप अपनी घोषणाओं को सिर्फ और सिर्फ मीडिया के माध्यम से लोकार्पण करने की औपचारिकता पूरी करने का काम कर रहे हो, जो धरातल पर योजनाएं कभी आने से रही.

सीएम गहलोत ने पीएम के बयान पर कसा था तंज

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुफ्त की रेवड़ी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा रेवड़ियां तो हमारे यहां जयपुर में सर्दियों में जौहरी बाजार में बिकती है. रेवड़ियों के साथ ठेले पर तिलपट्टी भी होती है. मुख्यमंत्री घाट की गूणी टनल स्थित अंबेडकर भवन में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की लॉचिंग कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान सीएम ने पीएम के बयान पर चुटकी ली थी. 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news