Trending Photos
Annpurna Free Food Packet Scheme : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जादुई छड़ी से राहत की झड़ी जारी है. इसी बीच सीएम गहलोत की महत्वकांक्षी अन्नपूर्णा फ्री फूड पैकेट स्कीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. फूड पैकेट खरीद के जिला स्तर पर टेंडर होने शुरू हो गए हैं. करीब 5 जिलों ने टेंडर की विज्ञप्ति जारी कर दी है. इनमें अजमेर, अलवर, कोटा बारां और बांसवाड़ा जिला शामिल है.
मुख्य सचिव ने आज ही तुरंत टेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे, जिनके बाद इन 5 जिलों के टेंडर जारी किए गए हैं, जबकि आज या कल में शेष बाकी जिलों के टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे. अन्नपूर्णा फ्री फूड पैकेट योजना के तहत गरीब परिवारों को दाल, चीनी, नमक, मसाले और तेल दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को मिलेगा.
#Jaipur CM अशोक गहलोत की जादुई छड़ी से राहत की झड़ी जारी@ashokgehlot51 @RajGovOfficial #RajasthanWithZee pic.twitter.com/jK8mD8QSgN
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) July 1, 2023
बता दें कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर अशोक गहलोत सरकार हर महीने 392 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस योजना से राजस्थान के 1.6 करोड़ परिवारों को राहत दी जाएगी. इसमें प्रत्येक पैकेट में एक 1 किलो के चना दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिए जाएंगे. एक पैकेट की लागत तकरीबन ₹370 आएगी. ऐसे में हर महीने सरकार पर 392 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ पड़ेगा. इस योजना के लिए 24 अप्रैल से राजस्थान में लगे महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इस योजना को लेकर जिले स्तर पर टेंडर जारी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी आ रहे हैं बीकानेर, 8 जुलाई को एक साथ देंगे ये बड़ी खुशखबरी
क्या ऐसा सुना है? क्योंकि अब घर से ही डाल पाएंगे ये अपना वोट