Astrology : शुक्र-गुरु मिलकर तीन राशियों का बदलेंगे भाग्य, नौकरी, इंक्रीमेंट, प्रमोशन सब मिलेगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1568132

Astrology : शुक्र-गुरु मिलकर तीन राशियों का बदलेंगे भाग्य, नौकरी, इंक्रीमेंट, प्रमोशन सब मिलेगा

शुक्र धन-वैभव के ग्रह माने जाते हैं और अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं. मीन राशि में गुरु अभी हैं. ऐसे में शुक्र और गुरु की ये युति कुछ राशियों के लिए लकी साबित होने वाली है.

 

Astrology : शुक्र-गुरु मिलकर तीन राशियों का बदलेंगे भाग्य, नौकरी, इंक्रीमेंट, प्रमोशन सब मिलेगा

Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह किसी ना किसी राशि से जुड़ा बताया गया है. ग्रह का गोचर, परिवर्तन, चाल या फिर किसी दूसरे ग्रह के साथ युति बनाने से इन 12 राशयिों पर इसका असर दिखता है. ये असर अच्छा या बुरा दोनों तरह का हो सकता है. ऐसा ही एक परिवर्तन होने जा रहा है जब शुक्र और गुरु की मीन राशि में युति बन रही है.

शुक्र धन-वैभव के ग्रह माने जाते हैं और अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं. मीन राशि में गुरु अभी हैं. ऐसे में शुक्र और गुरु की ये युति कुछ राशियों के लिए लकी साबित होने वाली है.
Who Is Vishakanya : वो समय जब विषकन्याएं करती थी हनीट्रैप, जहरीली अदाओं के मायाजाल की कहानी
 

 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शु्क्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभदायक रहेगा. कुंडली में मालव्य और हंस राजयोग आपकी नौकरीपेशा जिंदगी में प्रमोशन तक ला सकते हैं. जिनके पास नौकरी नहीं है उनकी नौकरी लग सकती है. बिजनेस में बढ़िया मुनाफा हो सकता है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं उनको फायदा हो सकता है.

वृष राशि (Taurus Zodiac)
बिजनेस करते हैं तो पुराना निवेश लाभ देगा. कुंडली के 11वें भाव में शुक्र बिजनेस करने वालो को फायदा देगा. अचानक धनलाभ होगा. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं लेकिन विशेषज्ञ की पहले राय लें.

धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि के लिए बढ़िया रहेगा. पैतृक संपत्ति मिल सकती है तो वहीं कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के चांस है. मालव्य और हंस राजयोग आपको बेहतरीन करियर ग्रोथ देगा. खास तौर पर टूरिज्म या होटल लाइन से जुड़े लोगों को फायदा होगा.

Astrology : शनिदेव ढाई साल तक कुंभ राशि में रहकर 3 राशियों की लिखेंगे किस्मत 

 

 

 

Trending news