Astrology : 48 घंटे के बाद कर्क में आ रहे मंगल, तीन महीने तक मौज काटेंगी 3 राशियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2544388

Astrology : 48 घंटे के बाद कर्क में आ रहे मंगल, तीन महीने तक मौज काटेंगी 3 राशियां

Astrology : वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम का कारक माना गया है. जो 7 दिसंबर शनिवार के दिन सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर वक्री हो जाएंगे. और तीन राशियों के लोगों को अगले तीन महीने तक पूरा फायदा देंगे. इन तीनों राशियों को बिजनेस में लाभ होगा, ये ही नहीं आमदनी में बढ़ोत्तरी के साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति भी होगी.

Astrology RARE Astronomical MARS Transit On 7 December 2024 Mangal Vakri give 3 Zodiac luxury life

Astrology : वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम का कारक माना गया है. जो 7 दिसंबर शनिवार के दिन सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर वक्री हो जाएंगे. और तीन राशियों के लोगों को अगले तीन महीने तक पूरा फायदा देंगे. इन तीनों राशियों को बिजनेस में लाभ होगा, ये ही नहीं आमदनी में बढ़ोत्तरी के साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति भी होगी.
 

मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

कन्या
सैलरी में बढ़ोत्तरी के साथ ही आपको नए आय के स्त्रोत भी मिलेंगे.
बिजनेस करने वालों के हाथ अच्छी डील लग सकती है.
आपके अटके कामों में रफ्तार आएगी.

तुला
अगर आप नौकरी करते हैं तो ये समय पॉजिटिव रहेगा.
आर्थिक पक्ष में मजबूती रहेगी और नए मौके भी हाथ लग सकते हैं.
आप अब तेजी से तरक्की की सीढ़िया चढ़ेंगे.

मीन
मंगल के प्रभाव से आपको 24 फरवरी 2025 तक शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता हाथ लग सकती है.
सेहत अच्छी रहेगी और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news