शनि की चाल में जल्द होगा बदलाव, तीन राशियों को अप्रैल 2025 तक मिलेगी बैक टू बैक सफलता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2552280

शनि की चाल में जल्द होगा बदलाव, तीन राशियों को अप्रैल 2025 तक मिलेगी बैक टू बैक सफलता

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्यायप्रिय और धीमी गति से चलने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है. जो कि कर्म के आधार पर अपनी दशाओं और महादशाओं में जातक को फल देते हैं. ऐसे कर्मप्रधान शनिदेव जल्द ही अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, जिसका फायदा तीन राशियों को मिलेगा.

Astrology News Golden period for 3 zodiac signs will be supported by Shanidev till April 2025

Astrology : वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्यायप्रिय और धीमी गति से चलने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है. जो कि कर्म के आधार पर अपनी दशाओं और महादशाओं में जातक को फल देते हैं. ऐसे कर्मप्रधान शनिदेव जल्द ही अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, जिसका फायदा तीन राशियों को मिलेगा. 

 तीन राशियों का भाग्योदय करेंगे शुक्र, अगले साल की तक बरसती रहेगी कृपा

27 दिसंबर 2024 को शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चले जाएंगे और 28 अप्रैल 2024 तक इसी अवस्था में रहेंगे. शनि इस अवस्था में तीन राशियों को शुभ फल की प्राप्ति कराने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं. इन भाग्यशाली राशियों के नाम जो नए साल में शनिकृपा से आनंद में रहेंगी.

कन्या
शनि की मजबूत स्थिति आपको हर क्षेत्र में कामियाबी दिलाएगी और आपके विरोधी मुंह की खाएंगे. खासतौर पर बिजनेस करने वालों लोगों को फायदा होगा और नई प्रोपर्टी या गाड़ी की खरीद संभव होगी. किसी बीमारी से परेशान हैं तो उसका भी अंत शनिदेव की कृपा से हो जाएगा. परिवार से साथ अच्छा वक्त बीतेगा और कोर्ट कचहरी के मामलों में जीत मिलेगी.

मकर
शनि आपको कार्यस्थल पर मान सम्मान दिलाने आ रहे हैं. नौकरी के नए मौके हाथ लगेंगे और रूके काम बनने लगेंगे. आपके काम की तारीफ होगी और प्रमोशन होगा. परिवार के साथ आपका अच्छा वक्त बीतेगा और आर्थिक उन्नति भी होगी. आप इस समय अच्छी बचत भी कर पाएंगे.

मिथुन
शनि आपको नए साल में भाग्य का साथ दिलाने आ रहे हैं. आपकी अब तक की गयी मेहनत के बल पर आपको खूब मान सम्मान मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलेगी. परिवार के साथ जो भी परेशानियां थी उनका अंत होगा और जीवन में खुशियां आएंगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानाकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news