Anand Mahindra Birthday: 68 साल के हुए आनंद महिंद्रा, प्राइवेज जेट और लग्जरी कारों का समेत इन बेशकीमती चीजों के हैं मालिक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1676095

Anand Mahindra Birthday: 68 साल के हुए आनंद महिंद्रा, प्राइवेज जेट और लग्जरी कारों का समेत इन बेशकीमती चीजों के हैं मालिक

Anand Mahindra Birthday Special: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आज 68 साल के हो गए हैं. बता दें कि उनके पास लग्जरी कारों, पेटिंग्स और प्राइवेट जेट समेत कई कीमती चीजें मौजूद हैं. महिंद्रा को फोर्ब्स (Forbes) मैग्जीन ने अरबपतियों की सूची में 1460 स्थान पर रखा है. 

 

Anand Mahindra Birthday: 68 साल के हुए आनंद महिंद्रा, प्राइवेज जेट और लग्जरी कारों का समेत इन बेशकीमती चीजों के हैं मालिक

Anand Mahindra Birthday Special: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आज 68 साल के हो गए हैं. बता दें कि उनके पास लग्जरी कारों, पेटिंग्स और प्राइवेट जेट समेत कई कीमती चीजें मौजूद हैं. महिंद्रा को फोर्ब्स (Forbes) मैग्जीन ने अरबपतियों की सूची में 1460 स्थान पर रखा है. 

Anand Mahindra Birthday: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) 1 मई, 2023 को 68 साल के हो गए. वह 19 अरब डॉलर के विशाल महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की अध्यक्षता करते हैं, जिसमें ऑटोमोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी और रियल एस्टेट के डोमेन में फैले 22 उद्योगों का एक विशाल पोर्टफोलियो है.

ट्रैक्टर और स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों के उत्पादन से मशहूर इस कंग्लोमरेट ने हाल के लॉन्च में भी अपनी शानदार प्रदर्शनी जारी रखी है, जिसमें 2021 XUV 700 एसयूवी और 2022 में पेश की गई रिवैंप्ड स्कॉर्पियो शामिल हैं.

एक स्मार्ट व्यवसायी के रूप में, महिंद्रा ने कोटक महिंद्रा बैंक (Mahindra Bank) में एक मूल्यवान हिस्सेदारी सुरक्षित की है. बता दें कि उन्होंने अप्रैल 2020 में कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और बजाय इसके, महिंद्रा एंड महिंद्रा के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के मुकुट को संभाल लिया.

महिंद्रा की असीमित महत्वाकांक्षा और अथक प्रयास ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया है. महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दिखाई देते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचारों को शेयर करते हुए अक्सर अपनी सेंस ऑफ ह्यूमर की पकड़ को दिखाते हैं.

​आनंद महिंद्रा के पास प्राइवेट जेट से लेकर ये लग्जरी चीजें (Anand Mahindra Private Jet)

बता दें कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज़ हैं. जानकारी के अनुसार मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर उनका शानदार अपार्टमेंट है. बताया जाता है कि वो इंडिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. इसके अतिरिक्त आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के पास कई कीमती प्रॉपर्टीज़ हैं. बता दें कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के पास एक प्राइवेट जेट (Private Jet) भी है, जिसका उपयोग वो व्यापार और नि​जी दौरों के लिए करते हैं. 

इतनी है आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति (Net worth of Anand Mahindra)

बता दें कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का कारोबार ऑटो सेक्टर, इंफॉर्मिशन और रियल एस्टेट तक फैला हुआ है. महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) इंडिया समेत पूरी दुनिया में 22 उद्योग को रन करता है. दुनिया की नामी फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की कुल संपत्ति 2.1 अरब डॉलर यानी कि तकरीबन 17 हज़ार करोड़ रुपये की बताई जाती है. फोर्ब्स (Forbes) ने उन्हें अरबपतियों की लिस्ट में 1460 नंबर पर रखा है. 

ये भी पढ़ें...

LKN vs RCB Dream11 Prediction, Best Team: RCB और LKN के बीच जंग आज, IPL के इस मुकाबले में ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11

Romantic movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं द-मदर और पेन हसलर्स जैसी धमाकेदार फिल्में

Trending news