Jaipur: दो साल बाद शहर में जलझूलनी एकादशी पर्व का उल्लास नजर आया. शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गई है.
Trending Photos
Jaipur: दो साल बाद शहर में जलझूलनी एकादशी पर्व का उल्लास नजर आया. शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गई है. दोपहर बाद मंदिरों में डोल झांकी निकाली गई और शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुरजी को डोल में विराजमान कर जलाशयों तक ले जाया गया.
आरती के बाद उन्हें वापस मंदिर लाया गया. इस बीच ठाकुरजी को जलविहार कराया गया. वैष्णव सम्प्रदाय के लोगों ने एकादशी का व्रत रखा. वहीं गोनेर में लक्ष्मी जगदीशजी को नौका विहार कराया गया. जलझूलनी एकादशी पर्व पर गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुर श्रीजी को नटवर वेश में विशेष श्रृंगार कराया गया है.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट के बर्थडे पर, बीजेपी ने ली चुटकी, कहा- बर्थडे पर बधाई दी या नहीं होगी लिस्टिंग
ग्वाल झांकी के बाद शालिग्रामजी को खाट पर विराजमान कर मंदिर के दक्षिण पश्चिमी कोना स्थित तुलसी मंच पर लाया गया, यहां पंचामृत से अभिषेक कर आरती की गई और उसके बाद तुलसी मंच की चार परिक्रमा करवाई गई फिर शालिग्रामजी को खाट पर विराजमान करके मंदिर की एक परिक्रमा करवा वापस निज मंदिर में लाया गया. शहर के अन्य मंदिरों से डोल झांकी यात्रा निकाली गई.
फूलों से सजी चौकी और पालकी में ठाकुरजी को विराजमान कर जयकारे लगाते हुए जलाशयों तक ले जाया गया. जगह-जगह लोगों ने डोल यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. जलाशय पर भगवान को स्नान करवाकर वापस गाजे-बाजे के साथ मंदिर लाया गया. इस बीच श्रद्धालुओं ने डोल पर वारफेरी की. वहीं बच्चों ने डोल के नीचे से निकलकर आशीर्वाद लिया.
सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का अभिषेक कर पुष्पों से श्रृंगार किया गया. पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ, चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर, मदन गोपाल जी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी जल झूलनी एकादशी पर ठाकुर जी की विशेष झांकी सजाई गई.
Reporter: Deepak Goyal
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
NEET UG Result 2022 : आज जारी हो सकता है नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in ऐसे चेक करें रिजल्ट
Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान