Aaj Ka Rashifal : 21 दिसंबर को सिंह, तुला समेत इन राशिवालों को रहना होगा सावधान, धनु को मिलेगी नौकरी में तरक्की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2020706

Aaj Ka Rashifal : 21 दिसंबर को सिंह, तुला समेत इन राशिवालों को रहना होगा सावधान, धनु को मिलेगी नौकरी में तरक्की

Aaj Ka Rashifal, 21 December 2023 : 21 दिसंबर 2023 का राशिफल में मेष से लेकर मीन राशि वालों के नौकरी, बिजनेस, लेन-देन सबकुछ जानें. 21 दिसंबर का दिन कुछ राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं इन राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन और अचानक धन लाभ कराएगा. 

21 दिसंबर राशिफल.

Aaj Ka Rashifal, 21 December 2023 : गुरुवार 21 दिसंबर 2023 के दिन रवि योग का काफी शुभ संयोग बनने जा रहा है. ऐसे में 21 दिसंबर 2023 के राशिफल में मेष से लेकर मीन राशि वालों के नौकरी, बिजनेस, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत से जुड़ी दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है.  मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. जानें

मेष राशि 

मेष राशि वालों के लिए ये साल जाते-जाते धन लाभ का योग बना रहा है. आज कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. भौतिक सुख का योग बन रहा है. मंगल कार्य, धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है.  समाज में आपका मान सम्मान  बढ़ेगा. घर में पारिवार वालों के साथ अच्छा समय बीतेगा.  

वृष राशि

वृष राशि के लोगों के लिए नये रास्ते खुलेंगे. नई योजनाओं बनेंगे, जो लाभ दिलाएगा. परिवार में मांगलिक कार्य को लेकर योजना बनेंगे. ऑफिस में आपके लिए अनुकूल वातावरण बनेगा.आपके सहयोगी आपकी पूरी मदद करेंगे. कुल मिलाकर आज का दिन सुखद बीतेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए आज के दिन जो करेगें वही काम सफल होगा.  पूरे दिन धन लाभ का योग बन रहा है. पूरे दिन उर्जावान महसूस करेंगे.  नई योजनाएं  बनाने में आप सफल होंगे.संतान की ओर से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. अपने परिवार में अपने भाई बहनों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता बढ़ सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सुखद रहने वाला है. आज जो भी काम करेंगे सफलता हाथों हाथ मिलेगी. काफी समय से लटके अधूरे काम निपटेगें. ऑफिस में आपके लिए अच्छा माहौल रहने वाला है.  कलिग के साथ आपका मन कहीं आउटिंग के लिए योजना बनेगी.

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों को आज आर्थिक लाभ के साथ तरक्की के मार्ग खुलेगें. धर्म आध्यात्म में रूचि रहेगी. छात्रों केलिए समय अनुकूल है पढ़ाई लिखाई के लिए योजना बनेगें. नये साल को लेकर धूमने फिरने की योजना बनेगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले आज अपने व्यवहार में संयम व सावधानी बरतें. वरना वाद विवाद बढ़ सकता है. आज किसी मंगल कार्य के पूरी होने के आसार दिख रहे हैं. आप अपने आत्मविश्वास के साथ कार्य करें. सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा.

तुला राशि 

तुला राशि के लोगों की बात करें तो अचानक आर्थिक लाभ होगा. आज आपके वाणी में मधुरता के कारण कई विवाद सुलझ सकते हैं. आज आपके व्यवहार सो लोगों का दिल जीतेंगे. जमीन जायदाद के मामले में विवाद बढ़ेगा, लेकिन अपने काम पर फोकस रखें. सफलता मिलेगी. 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक तरक्की मिलेगा. आज का दिन कई  तरफ से लाभ के अवसर मिलेंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. नौकरी या व्यापार में नए रास्ते निकलकर आयेंगे.  वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. 

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए समय अनुकूल है. आप इस समय कोई योजनाएं बना रहे है तो निश्चित लाभ देंगी. बिजनेस के मामले में रिस्क ले तो बड़ा लाभ होगा लेकिन सावधानी जरूर वरतें.  कुछ नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा लाभ होगा. किसी को आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है. सोच समझकर पैसा दें.

ये भी पढ़ें- Vrshabh Yearly Rashifal 2024 : नए साल में वृष राशि वालों को लव लाइफ और सेहत करेगी परेशान, लेकिन साल के अंत तक होगा सुधार

मकर राशि 

मकर राशि वालों को आज लाभ योग बन रहा. बस नजर बनाए रखें. साझेदारी में किए गए काम सफलता भरा होगा. कई घरेलू कामों आप निबटाने का मौका है. आज बच्चों के संबंध में कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. आपके कई सारे काम आसानी से पूरे होंगे. 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लोगों को आज यश लाभ मिलेगा. आपकी योजनाएं बनेगी जो सफल साबित होंगी.  खानपान में लापरवाही न बरतें.  बिजनेस वालों के दिन सुखद बीतेगा.  जल्दबाजी में कोई भूल हो सकती है सावधानी बरतें. धन संबंधी मामलों में सचेत रहे. आपका अपना ही नुकसान पहुंचा सकता है. 

मीन राशि

मीन राशि के लोगों की योजनाएं बनेगी बिगड़ेगी लेकिन सफलता मिलेगी . आपको व्यापार में रिस्क लेने से लाभ होगा.  परेशानियों का आज डट कर सामना करेंगे. अपनी बुद्धि का प्रयोग कर आप विजय पा सकते है. किसी मुसीबत व्यक्ति की सहायता करने का मौका मिलेगा. आप जरूर मदद करें. भाग्य में वृद्धि होगी.

Trending news