Jaipur: जयपुर से बड़ी खबर है, जहां 11 साल का एक बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंच गया और उसी बोरवेल के गड्ढे में गिर गया.बच्चे का नाम अक्षित है, उम्र 11 साल बताई जा रही है. जयपुर से एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य शुरू कर चुकी है.परिजनों का हाल बेहाल है. अक्षित के लिए दुआएं मांगी जा रही है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर से बोरवेल के ओपन गड्ढे में एक मासूम गिर गया. दरअसल 11 साल का अक्षित खेल रहा था. खेलते-खेलते फिर वो बोरवेल के गड्ढें में जा गिरा. बच्चे के बचाव के लिए जयपुर से ग्रामीणों और परिजनों की टीम रवाना हो चुकी है. अक्षित को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है.
जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपूरा गांव है घटना
जानकारों में दूसरे बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी थी. फिरग्रामीणों ने पुलिस व प्रसाशन को इस पूरे मामले की जानकारी दी है.घटना स्थल पर SDM तहसीलदार सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है.बालक को बाहर निकालने को लेकर ग्रामीण भी एसडीआरएफ की टीम के साथ ऑपरेशन में सहयोग कर रहे हैं.आपको बता दें कि घटना जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपूरा गांव की है.
#Jaipur ज़ी मीडिया की मुहिम,अक्षित को बचाना है,
70 फीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है अक्षित, सुबह 7 बजे खेलते समय बोरवेल में गिरा था अक्षित, SDRF जिला प्रशासन की टीम का रेस्क्यू लगातार जारी, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा जा रहा है अक्षित को, अक्षित तक छाछ, चाय, बिस्किट…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 20, 2023
70 फुट की गहराई पर अटकी जिंदगी
जिस बोरवेल के गड्ढें में अक्षित गिरा है वो पहले 300 फुट पर गहरा था. अब 90 फुट का है. इसको भर दिया गया था. बालक करीब 70 फुट पर अटका पड़ा है. परिजनों से बात कर रहा है, और बालक को ऑक्सीजन दी जा रही है. पानी भी पिलाया गया है. मौके से जानकारी मिली है.
#Jaipur #जोबनेर बोरवेल में गिरा 9 साल का बालक, SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी @jaipur_police #RajasthanWithZee pic.twitter.com/nbTotFL1Qh
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 20, 2023
ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार पर राजेन्द्र राठौड़ का हमाला, 40 परसेंट की घूस की बात आई सामने,आखिर कौन ले रहा है ये रकम?