जहरीले जीव के काटने से महिला की हुई मौत, खेत पर काम करते समय हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205879

जहरीले जीव के काटने से महिला की हुई मौत, खेत पर काम करते समय हुआ हादसा

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी दिलीप दान चारण ने बताया कि थाणा निवासी 32 वर्षीय राजेन्द्र पिता गला पटेल ने रिपोर्ट दी है. 

जहरीले जीव के काटने से महिला की हुई मौत, खेत पर काम करते समय हुआ हादसा

Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव में खेत पर काम करते हुए जहरीले जीव के काटने से एक महिला की मौत हो गई. इधर मृतका के पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी दिलीप दान चारण ने बताया कि थाणा निवासी 32 वर्षीय राजेन्द्र पिता गला पटेल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में राजेन्द्र पटेल ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में भैराभाई मांडवा निवासी रेखा से हुई थी. शादी से उनके 7 साल का एक बेटा भी है. राजेन्द्र पटेल ने बताया कि आज उसकी पत्नी रेखा पटेल खेत पर काम करने के लिए गई थी. कुछ देर बाद गांव के कचरू लाल पिता धनजी पटेल ने उसकी पत्नी रेखा को खेत पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा.

जिस पर कचरू पटेल ने मामले की जानकरी राजेन्द्र पटेल को दी. सूचना पर राजेन्द्र पटेल व अन्य परिजन खेत पर पहुंचे और खेत में रेखा को पड़ा हुआ देखा. इसके बाद राजेन्द्र पटेल व परिजन रेखा को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता हुए कोरोना संक्रमित, सचिन पायलट ने कही ये बात

इधर उपचार के दौरान रेखा की मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस व पीहर पक्ष को दी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. इधर सूचना पर पीहर पक्ष भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा जहां पर पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. जिस पर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news