बैठक में कार्यवाहक कलेक्टर व एडीएम हेमेन्द्र नागर ने मुख्यमंत्री आवास एवं पोर्टल पर समस्याओं के दर्ज प्रकरणों का संधारण कर उनका निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज कार्यवाहक कलेक्टर व एडीएम हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कार्यवाहक कलेक्टर नागर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, सीएम घोषणा व मानसून को देखते हुए आपदा राहत व बाढ़ नियंत्रण को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में कार्यवाहक कलेक्टर व एडीएम हेमेन्द्र नागर ने मुख्यमंत्री आवास एवं पोर्टल पर समस्याओं के दर्ज प्रकरणों का संधारण कर उनका निष्पादन करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने संबंधित विभाग अपने-अपने सम्पर्क पोर्टल पर देखकर दर्ज हुई शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने उपखण्ड स्तर ग्राम पंचायत,एवं जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण अगली जनसुनवाई बैठक से पूर्व करने के लिए भी निर्देशित किया.
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर नगरपरिषद, राजस्व, पुलिस, मेडिकल, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, टीएडी, समाज कल्याण एवं रसद विभाग के अधिकारियों को पेडिंग प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में कार्यवाहक कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर मानसून देखते हुए स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर आने वाली शिकायतों का विभागीय अधिकारी व्यक्ति से सम्पर्क कर उसको संतुष्ट करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दियें हैं.
बैठक में कार्यवाहक कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीणा से पेयजल समस्या, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जे.के.जैन से सड़कों की स्थिति पुल एवं रपट पर गेज लगाने व संकेतक लगाने, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता से पर्यटन स्थलों, बांधों पर उपस्थित कर्मचारियों को मुस्तैद रहने, रसद विभाग के जिला रसद अधिकारी रामचन्द्र शेरावत से खाद्यान्न खराब नहीं होने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.आर.खटीक से बिजली के तारों को मजबूत करवाने एवं शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल से स्कूलों में पानी की टंकियों सफाई व टीएडी एवं समाज कल्याण के अधिकारियों से पानी की टंकियों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए हैं.
Reporter-Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें