सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, गेंहू, चावल समेत अन्य सामान लेकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1496449

सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, गेंहू, चावल समेत अन्य सामान लेकर हुए फरार

जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रिछा को चोरो ने अपना निशाना बनाया है . चोर स्कूल के ताले तोड़कर पोषाहार के गेंहू, चावल और अन्य सामान चोरी कर ले गए. स्कूल के प्रिंसिपल ने निठाउवा थाना पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है .

सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, गेंहू, चावल समेत अन्य सामान लेकर हुए फरार

डूंगरपुर:जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रिछा को चोरो ने अपना निशाना बनाया है . चोर स्कूल के ताले तोड़कर पोषाहार के गेंहू, चावल और अन्य सामान चोरी कर ले गए. स्कूल के प्रिंसिपल ने निठाउवा थाना पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है . पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

 हेड कांस्टेबल कालूराम ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रीछा के प्रिंसिपल मुकेशचंद्र पुत्र प्रभुलाल जाट निवासी रणछोड़पुरा थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं. रिपोर्ट में प्रिंसिपल मुकेश चन्द्र जाट ने बताया है कि चोरों ने बीती रात स्कूल को अपना निशाना बनाया है . चोरो ने स्कूल के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया की चोरों ने पोषाहार कमरे के ताले तोड़ दिए. कमरे में रखे बच्चों के पोषाहार के 150 किलो गेंहू, 40 किलो चावल, 4 किलो सुखी मिर्च, 4 किलो धनिया, तेल 15 किलो (पांच- पांच किलो के तीन डिब्बे), 5 किलो नमक, 4 किलो सर्फ, 3 किलो प्याज, 1 किलो लहसुन, 1 साइकिल चूरा कर ले गए.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर जब सुबह स्टाफ स्कूल पहुंचा और स्कूल के ताले टूटे देखे और चोरी की वारदात का पता चला . इधर घटना की सुचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने मामले की सुचना निठाउवा थाना पुलिस को दी. सूचना पर निठाउवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ने मौका मुआयना किया. इधर प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर ली है. वही पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

Reporter- Akhilesh sharma

Trending news