Dungarpur News: पहले तलाक, फिर लिव इन में रहते हुए चलाया चक्कर, प्रेमी ने किया मर्डर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558504

Dungarpur News: पहले तलाक, फिर लिव इन में रहते हुए चलाया चक्कर, प्रेमी ने किया मर्डर

डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने पुनाली गांव में महिला की मौत के मामले का आज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. 

Rajasthan Crime

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने पुनाली गांव में महिला की मौत के मामले का आज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. चरित्र पर संदेह के चलते प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

डूंगरपुर जिले के दोवडा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पाल मांडव निवासी जीवा परमार ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बहन हाजु परमार की शादी साल 2007 में पारडा चौबीसा निवासी जितेन्द्र से हुई थी लेकिन पति पत्नी में मनमुटाव होने के चलते चार साल पहले पति को छोड़ दिया था. वहीं, हाजु अपने प्रमी पातली निवासी ईश्वर परमार के साथ पुनाली में लिव इन में रह रही थी. 

इधर, 8 दिसंबर को सूचना मिली की उसकी बहन की उदयपुर अस्पताल में आईसीयू में उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिस पर उदयपुर पहुंचा था. वहीं, हाजु के शव पर चोट के निशान थे, जिस पर मृतका के भाई ने प्रेमी ईश्वर पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

वहीं, जांच के बाद पुलिस ने प्रेमी ईश्वर को डिटेन कर पूछताछ की. पूछताछ में ईश्वर ने हाजु की हत्या करना स्वीकार किया. पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि चरित्र पर संदेह के चलते उसने लोहे की रॉड से वारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.  

Trending news