Rajasthan Crime: डूंगरपुर में प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर, बोला- दूसरे पुरुषों से भी थे इसके संबंध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2548195

Rajasthan Crime: डूंगरपुर में प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर, बोला- दूसरे पुरुषों से भी थे इसके संबंध

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस ने के प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जिसने अन्य पुरुषों से भी संबंध होने की बात कहने पर महिला की हत्या कर दी थी. 

 

Rajasthan Crime

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने खेडासा नाले के पास झाड़ियो में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले का आज खुलासा कर दिया है. महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. साथ चलने से मना करने और अन्य पुरुषों से भी संबंध होने की बात कहने पर प्रेमी ने महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

डूंगरपुर जिले के चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 17 नवंबर को थाना क्षेत्र के खेडासा नाले के पास झाड़ियों में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबाकार हत्या की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

जांच के दौरान पुलिस ने महिला के कॉल रिकॉर्ड चेक किए. इस दौरान सोहन वडली निवासी अमृतलाल उर्फ अम्बालाल रोत नाम का व्यक्ति संदिग्ध लगा, जिस पर पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में अमृतलाल ने महिला की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मोदरा निवासी मणी पारगी से प्रेम संबंध थे. 

16 नवंबर को उसने मणी को मोड़ी भैरव जी के मेले में बुलाया था. वहीं, रात को जब मणी वापस जाने लगी तो अमृतलाल ने उसे उसके साथ चलने को कहा लेकिन मणी ने साथ चलने से इनकार कर दिया. वहीं, अन्य पुरुषों से भी उसके संबंध होने की बात कही, जिस पर आवेश में आकर अमृतलाल ने मणी की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 

Trending news