डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर निवासी भूपेश जैन पिता नगीन लाल जैन ने 18 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी थी.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले को कोतवाली थाना पुलिस ने शहर से बाइक चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार चोर नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर निवासी भूपेश जैन पिता नगीन लाल जैन ने 18 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी थी.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में कल से झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
रिपोर्ट में भूपेश जैन ने बताया कि वह किसी काम से तहसील चौराहा गया था, वहां पर उसने अपनी बाइक तहसील चौराहे के पास लक्ष्मण मैदान के बाहर खडी की थी. वहीं, जब काम करके भूपेश जैन वापस लौटा था तो वहां से उसकी बाइक गायब थी.
क्या कहना है पुलिस का
कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शहर के चमनपूरा मोहल्ला निवासी नूर जमान पिता शेर मोहम्मद जमान पठान को हिरासत में लिया, जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदात को कबूल किया.
वहीं, इसके अलावा आरोपी युवक ने शहर के आदर्श नगर से भी एक बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया की उसे नशे की लत है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.
Reporter- Akhilesh Sharma
डूंगरपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन
यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र