Dungarpur News: IPS राजश्री राज वर्मा ने संभाला डूंगरपुर SP का कार्यभार, शराब तस्करी रोकने की होगी चुनौती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2118165

Dungarpur News: IPS राजश्री राज वर्मा ने संभाला डूंगरपुर SP का कार्यभार, शराब तस्करी रोकने की होगी चुनौती

Dungarpur SP : आईपीएस राजश्री राज वर्मा (IPS Rajshree Raj Verma) ने आज डूंगरपुर एसपी का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद एसपी वर्मा मीडिया से रूबरू हुए और बीट प्रणाली व सुचना तंत्र को मजबूत करने के साथ शराब तस्करी पर लगाम लगाने को अपनी प्राथमिकता बताया  है.

Dungarpur News: IPS  राजश्री राज वर्मा ने संभाला डूंगरपुर SP का कार्यभार, शराब तस्करी रोकने की होगी चुनौती

Dungarpur SP IPS Rajshree Raj Verma News :  आईपीएस राजश्री राज वर्मा (IPS Rajshree Raj Verma) ने आज डूंगरपुर एसपी का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद एसपी वर्मा मीडिया से रूबरू हुए और बीट प्रणाली व सुचना तंत्र को मजबूत करने के साथ शराब तस्करी पर लगाम लगाने को अपनी प्राथमिकता बताया  है.

टोंक एसपी पद से स्थानांतरित होकर आईपीएस राजश्री राज वर्मा आज डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर सर्किट में एएसपी निरंजन चारण, डूंगरपुर डिप्टी तपेन्द्र मीणा, आसपुर डिप्टी रतन चावला व कोतवाली सीआई सुरेन्द्र सोलंकी ने उनका स्वागत किया. वहीं इसके बाद आईपीएस राजर्षी राज वर्मा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर डूंगरपुर एसपी का कार्यभार संभाला.

ये भी पढ़ें- Alwar News: जयपुर रेंज IG का बड़ा एक्शन, 38 पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर, 4 निलंबित

इधर कार्यभार संभालने के बाद एसपी वर्मा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने जिले में पुलिस बीट प्रणाली व सुचना तंत्र को मजबूत करने के साथ शराब तस्करी पर लगाम लगाने को अपनी प्राथमिकता बताया है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के साथ जिले में अपराधों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था को भी बनाये रखने में उनका फोकस रहेगा.

Trending news