Dungarpur: दोवड़ा में गेहूं की फसल काट रहे किसान को तबीयत बिगड़ी, खून की उल्टियों के बाद मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1609763

Dungarpur: दोवड़ा में गेहूं की फसल काट रहे किसान को तबीयत बिगड़ी, खून की उल्टियों के बाद मौत

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के सवगढ गांव में एक मजदूर की गेहूं की फसल काटते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई वहीं खून की उल्टियां होने से मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद मजदूर के परिजन भी आ गए.

 

Dungarpur: दोवड़ा में गेहूं की फसल काट रहे किसान को तबीयत बिगड़ी, खून की उल्टियों के बाद मौत

Dungarpur, Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के सवगढ गांव में एक मजदूर की गेहूं की फसल काटते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई वहीं खून की उल्टियां होने से मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद मजदूर के परिजन भी आ गए. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने बताया की घटना सवगढ़ गांव में हुई है . इस दौरान गोविंद कलाल निवासी सवगढ़ ने बताया की उसके खेतो में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. फसल कटाई के लिए 40 वर्षीय रमेश नानजी मीणा निवासी करजी कल्याणपुर को मजदूरी करने बुलाया था. मजदुरो के आने के बाद गेहूं की कटाई चल रही थी. उसी समय रमेश की अचानक तबीयत खराब हो गई और खून की उल्टियां होने लगीं और बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. 

इस पर खेत में काम कर रहे दूसरे लोग दौड़कर आए. लेकिन रमेश की मौत हो गई थी. घटना के बाद करजी से उसके परिवार के लोग आ गए. घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

Sanju Samson: जब अचानक सबसे यंग करोड़पति क्रिकेटर बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, ये था पूरा किस्सा

Trending news