Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत हुई कार्रवाई, कार की तलाशी में मिला 14 लाख कैश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2502760

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत हुई कार्रवाई, कार की तलाशी में मिला 14 लाख कैश

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीजर की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने माहिपुल पर नाकेबंदी के दौरान एक गुजरात नंबर की कार से 14 लाख रुपए का कैश बरामद किया है. 

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत हुई कार्रवाई, कार की तलाशी में मिला 14 लाख कैश
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीजर की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने माहिपुल पर नाकेबंदी के दौरान एक गुजरात नंबर की कार से 14 लाख रुपए का कैश बरामद किया है. एक बैग में कैश भरा हुआ था। कैश को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
 
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है. इसके तहत जिले के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. इसके तहत सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल मयदीप सिंह, गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, रोहित सिंह, आसूचना अधिकारी घनश्याम सिंह, दीपक ओर हितेश की टीम ने बांसवाड़ा -डूंगरपुर के माही पुल पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली.
 
इस दौरान सागवाड़ा की ओर से आ रही एक गुजरात नंबर की कार का चालक नाकेबंदी को देखकर कार वापस घुमाने लगा, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ा. कार चालक करण सिंह पुत्र डूलेसिंह राव निवासी डेयाना थाना गढ़ी बांसवाड़ा घबरा गया.
 
पुलिस ने कार की तलाशी ली. कार में एक बैग में भारी कैश भरा हुआ था. कैश ले जाने का कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला. इस ओर पुलिस ने कैश जब्त कर गिनती की, जिस पर 14 लाख कैश पाया. पुलिस ने कैश के साथ की कार और करण सिंह तीनो को डिटेन किया है. पुलिस कैश के संबंध में जांच कर रही है.

Trending news