Dungarpur News: गुजरात के मोडासा और हिम्मतनगर में 6 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर रफूचक्कर हुई बीजेड फाइनेंस कंपनी का डूंगरपुर ऑफिस भी बंद पड़ा है. शहर के बिछीवाड़ा रोड पर सिंटेक्स के सामने स्थित ऑफिस पर 8 दिनों से ताले लटके है.
Trending Photos
Dungarpur News: गुजरात के मोडासा और हिम्मतनगर में 6 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर रफूचक्कर हुई बीजेड फाइनेंस कंपनी का डूंगरपुर ऑफिस भी बंद पड़ा है. शहर के बिछीवाड़ा रोड पर सिंटेक्स के सामने स्थित ऑफिस पर 8 दिनों से ताले लटके है. वहीं ऑफिस का बोर्ड भी रात के समय अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है। लोगो को बड़ा मुनाफा देने के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है.
हालांकि डूंगरपुर में ठगी के शिकार हुए लोग अब तक सामने नहीं आए है और नहीं कोई रिपोर्ट दी गई है. लेकिन गुजरात के सीआईडी ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है. डूंगरपुर के पड़ोसी राज्य गुजरात के अरवल्ली, साबरकांठा समेत 7 जिलों में 3 साल में राशि दुगुना करके निवेशको का 6000 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाली बीजेड फाइनेंस सर्विस के डूंगरपुर में भी ऑफिस है.
लेकिन ये ऑफिस पिछले 8 दिनों से बंद है. शहर के सिंटेक्स के सामने ही एक कॉम्प्लेक्स में ऊपरी मंजिल पर एक दुकान में बीजेड़ फाइनेंस का ऑफिस चल रहा था. जहां पर लोगों को जमा राशि पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर झांसे में लेकर लोगो से इन्वेस्ट करवाते थे. लोगों ने बताया कि डूंगरपुर में ये ऑफिस 7 महीने पहले ही खुला था और कई लोग मोटा मुनाफा कमाने के लालच में आकर इनमें अपना जमा इन्वेस्ट करते थे.
लेकिन 10 दिनो से ऑफिस के शटर पर ताले लटके हैं. लोगों ने ये भी बताया कि कंपनी में कोई 2 कर्मचारी आते जाते रहते थे. लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि डूंगरपुर में ठगी के शिकार हुए लोग अब तक सामने नहीं आए है और नहीं कोई रिपोर्ट दी गई है. लेकिन गुजरात के सीआईडी ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है.