डूंगरपुर: दिव्यांग से सोने की चेन लूटने का प्रयास, गले पर चाकू मारकर फरार हुआ बदमाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1826064

डूंगरपुर: दिव्यांग से सोने की चेन लूटने का प्रयास, गले पर चाकू मारकर फरार हुआ बदमाश

डूंगरपुर न्यूज: दिव्यांग से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया. गले पर चाकू मारकर बदमाश फरार हो गया. मामले की जांच की जा रही है.

डूंगरपुर: दिव्यांग से सोने की चेन लूटने का प्रयास, गले पर चाकू मारकर फरार हुआ बदमाश

Dungarpur: डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के साबला कस्बे के जैन मंदिर के पास एक बदमाश ने दिव्यांग से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाश दिव्यांग के गले पर चाकू से वारकर फरार हो गया. हमले में दिव्यांग घायल हो गया. जिसे सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया है. वही पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है. 

बदमाश ने गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया

डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस के अनुसार साबला निवासी महेश जैन की बस स्टेंड पर मोबाइल की शॉप है. रात को महेश शॉप को बंद करके घर लौट रहा था इस दौरान साबला जैन मंदिर के पास एक बदमाश आया और महेश की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल को रूकवाया. बदमाश ने महेश के गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया.

सफल नहीं होने पर बदमाश ने चाकू से महेश के गले पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. हमले में महेश घायल हो गया. वही लोगो ने उसे साबला अस्पताल पहुंचाया जहा से उसे गंभीर हालत में सागवाड़ा के लिए रेफर किया. इधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. वही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. 

बता दें कि साबला थाना क्षेत्र के साबला कस्बे के जैन मंदिर के पास एक बदमाश ने दिव्यांग से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाश दिव्यांग के गले पर चाकू से वारकर फरार हो गया. हमले में दिव्यांग घायल हो गया. जिसे सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया है. वही पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है. 

ये भी पढ़ें-

हफ्ते में सिर्फ एक बार करें ये काम, शुगर रहेगी कंट्रोल

क्या बीयर बनाने में मछली का होता है इस्तेमाल?जानिए जवाब

प्रेगनेंसी में गलती से भी नहीं करें ये काम, वरना बच्चा...

कल से फ्री में मिलेगी 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को दाल चीनी,नमक के साथ ये सामाग्री

Trending news