Dungarpur News : डूंगरपुर में एक साल में 33 घोषणाओं का 50 प्रतिशत काम पूरा, सड़कों पर खर्च हुए 4967 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2556614

Dungarpur News : डूंगरपुर में एक साल में 33 घोषणाओं का 50 प्रतिशत काम पूरा, सड़कों पर खर्च हुए 4967 लाख

Dungarpur News : भाजपा की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा कर लिया है. इस दौरान सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और बजट घोषणाओं के तहत आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के विकास के लिए कई कदम उठाए.

Rajasthan News

Rajasthan News : प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. सरकार एक साल को लेकर उपलब्धियां गिना रही है. सरकार की बजट घोषणा में आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के विकास को लेकर कई घोषणाएं की. जिसमें से 50 पर्सेंट घोषणाएं पूरी हो गई है. जबकि कुछ घोषणाओं पर काम चल रहा है. 

डूंगरपुर जिले में सरकार की ओर से बजट घोषणाओं पर नजर दौड़ाएं तो 33से ज्यादा छोटी बड़ी घोषणाएं की गई. जिसमें से सबसे ज्यादा 4967 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च सड़कों पर किया गया है. इसके अलावा भी कई सड़कों का काम करवाया गया है. हालांकि अब भी कई सड़कों का अधूरा है या काम चल रहा है. वही दूसरी बड़ी घोषणा सिंचाई को लेकर की गई. आसपुर क्षेत्र के सोम कमला आंबा बांध से अधिशेष पानी को भीखा भाई सागवाड़ा फीडर से सागवाड़ा तहसील तक पहुंचाने 125 करोड़ की घोषणा की है. इससे सागवाड़ा क्षेत्र में 19 हजार 224 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इसके अलावा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य ओर पेयजल योजनाओं को लेकर भी अपनी उपलब्धियां बता रही है.

एक साल में ये मिली सौगाते और हुए ये काम

1. सार्वजनिक निर्माण विभाग

. 24 करोड़ रुपए की लागत से चौरासी क्षेत्र में 23 सड़को का निर्माण कार्य

. 10 करोड़ रुपए की लागत से सरोदा-कराडा-पाडवा-भासौर-बनकोड़ा सड़क का चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य

. जिले की 4 विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये की मिसिंग लिंक/नॉन पेचेबल सड़क का कार्य

. 10 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अटल प्रगति पथ का निर्माण

. जिले में सड़कों के विकास पर 4967.92 लाख रुपए खर्च किए. इससे 126.90 कि.मी. सड़क विकास कार्य किए गए. इनमें से 104.90 कि.मी. नई सड़कों का निर्माण करवाया.

. बिपरजॉय तुफान अतिवृष्टि ओर मरम्मत की कमी के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलियाओं की मरम्मत एवं जीर्णोद्वार के लिए 49 सीडी कार्यो के निर्माण करवाया. इस पर 2 हजार 844 लाख की स्वीकृति जारी की गई. वर्तमान में निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है.

2. सिंचाई विभाग :

125 करोड रुपए की लागत से सोमकमला अम्बा बांध के अधिशेष पानी को भीखाभाई सागवाड़ा फीडर परियोजना के जरिए सागवाडा तक लाने की मंजूरी दी गई. इससे 19 हजार 224 हेक्टेयर कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई होगी.

3. ऊर्जा विभाग:

- सागवाड़ा में 220 केवी जीएसएस के निर्माण की स्वीकृति

- पादरड़ीबड़ी (सागवाड़ा) में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण

- 1 हजार 324 किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए गए.

- किसानों को बिजली के बिलों में 7147 लाख रूपए का अनुदान दिया गया.

- कुसुम-सी में 11.14 सौर ऊर्जा क्षमता के 11 संयत्रों की स्थापना के ऑर्डर जारी कर दिए है.

- प्रधानमंत्री सौर योजना अन्तर्गत जिले में 547.40 किलो वाट क्षमता तक के 112 कनेक्शन किए. हरेक को 78 हजार रुपए का अनुदान दिया गया.

4. कृषि एवं उद्यानिकी विभाग

- कृषकों के खेतों पर 200 सोलर पम्प सयंत्र लगाए गए.

- 70 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर संयंत्रो ओर 400 हैक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा संयंत्र लगाए.

- 20 हजार वर्गमीटर में ग्रीन हाउस का निर्माण, 20 हजार वर्गमीटर में शेड नेट हाउस के काम करवाए.

- 2900 चारा मिनिकिट, 22 हजार 9077 फसल बीज मिनिकिट निःशुल्क उपलब्ध करवाए.

- जानवरों से फसल के नुकसान को रोकने के लिए कृषकों के खेतों पर 1 लाख 90 हजार मीटर की तारबंदी करवाई. किसानों को 212.20 लाख का अनुदान दिया.

5. सहकारिता विभाग

- केन्द्रीय सहकारी बैंकों से किसानों को 25276.82 लाख रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण दिया.

- 582 नये किसानों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों से 66 लाख रूपए का अल्पकालीन फसली ऋण दिया.

6. उच्च शिक्षा विभाग

- कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना में 695 स्कूटी वितरित. देवनारायण स्कूटी योजना में 1 स्कूटी वितरण.

- उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अतंर्गत जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 315 विद्यार्थियों के खातों में 15.75 लाख रूपए का सहयोग दिया.

- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति और वृतिका में 46 विद्यार्थियों को 2.16 लाख रूपये छात्रवृत्ति दी गई.

7. उद्योग विभाग:

- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 30 आवेदकों को 184.52 लाख रूपये का ऋण दिया.

- रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को 17 भूखण्ड आवंटित किए गए.

8. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

- पेयजल योजनाओं पर 10347.74 लाख रूपये खर्च किए गए. जिसके तहत पाइप लाइन, हैंडपंप, कुएं के काम करवाए गए.

- जल जीवन मिशन में 23 हजार 925 पानी के कनेक्शन दिए गए.

- जिले में 13 नये नलकूप व 40 नए हैण्डपम्प लगाकर शुरू किए.

9. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज

- 20 आवास विहीन गरीब परिवारों को रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड आवंटित किए गए.

- 212 बीपीएल. परिवारों को निःशुल्क आवासीय भूखण्ड आवंटित किए गए.

- लखपति दीदी योजना में 10 हजार 11 महिलाए एक लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही है.

- स्वयं सहायता समूहों को 7292 लाख रुपए का बैंकों के माध्यम से ऋण दिया गया.

- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 1 लाख 22 हजार 480 आवास पूरे करवाए. 146.974 लाख रूपए खर्चा हुए. 10 हजार 780 आवासों का काम चल रहा है.

- 391 विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु परिवारों को ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय पट्टे दिए.

10. स्कूल शिक्षा विभाग

- स्मार्ट क्लास विद्यालय योजना में जिले में 101 स्कूलों में 202 आईएफपीडी (इनटरेक्टिव फ्लेट पैनल डिस्प्ले) लगाए है.

- 2 सत्रों की पात्र बालिकाओं को 24546 साईकिलों का वितरण किया गया.

- गार्गी पुरस्कार योजना में 1 हजार 168 छात्राओं को 35 लाख 4 हजार देकर प्रोत्साहित किया.

- बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में 631 छात्राओं को 31 लाख 55 हजार की प्रोत्साहन राशि दी.

- टेबलेट वितरण योजना में सत्र 2022- 23 के मेधावी विद्यार्थियों को 1256 टेबलेट मय कवर व सीम दिया गया.

11. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

- दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना में 16 विद्यार्थियों को 95 हजार की छात्रवृत्ति दी गई.

- सिलिकोसिस योजना में 25 पीडित, 23 परिवारों को 1 करोड़ 86 लाख 30 हजार रूपए की सहायता दी गई.

- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 1398 लाभान्वित कर 5.81 करोड खर्च किए.

- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत 670 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया.

12. महिला एवं बाल विकास विभाग

- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना में 14 जोडों को लाभ दिया.

- 20 नए आंगनबाड़ी केंद्र की मंजूरी दी गई.

- 471 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में क्रमोन्नत किया गया है .

- 36 आंगनबाड़ी केंद्र में भवन निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

बहरहाल राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर प्रदेशभर में जश्न मनाया जा रहा है. जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इधर डूंगरपुर जिले को भी इस एक साल में कई सौगाते मिली है. इन सौगातों से डूंगरपुर जिले की दिशा ओर दशा में बदलाव देखने को मिल रहा है.

Trending news