Rajasthan Crime: रामसागडा में दोस्ती का खूनी खेल! बीच रास्ते में गले लगा सीने में घोंपा चाकू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2499379

Rajasthan Crime: रामसागडा में दोस्ती का खूनी खेल! बीच रास्ते में गले लगा सीने में घोंपा चाकू

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में शनिवार रात 2 लोगों ने किसी विवाद के चलते एक युवक के सीने में चाकू से वार मौत के घाट उतार दिया.

Symbolic Image

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में बीती रात बाइक पर आए 2 बदमाशों ने घर जा रहे एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं, घटना को लेकर आक्रोशित लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है.

गले लगकर उतारा मौत के घाट
रामसागड़ा थाना क्षेत्र के अमूलवा फला गामड़ी अहाड़ा निवासी कांति डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि शनिवार देर शाम उसका बेटा पंकज डामोर पड़ोस में एक कार्यक्रम को देखने गया था. इसके बाद देर रात को पैदल वापस घर जा रहा था. इसी दौरान पंकज के पास पीछे से एक बाइक पर राकेश डामोर निवासी कांकरादरा और राहुल कोटेड निवासी रातापानी दोनों आए. उन्होंने बाइक रोकी, जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठे राहुल ने नीचे उतरकर पंकज के गले में हाथ डालते हुए अपने पास से चाकू निकाला और पंकज के सीने में घोंप दिया. इससे पंकज लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा. इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से ही तेजी से फरार हो गए. 

पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी
वहीं, अचानक हुए इस घटना से पंकज के साथ चल रहे अन्य साथी युवक घबरा गए. साथी युवकों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए. वहीं, गंभीर घायल पंकज को प्राइवेट गाड़ी से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया, जहां से शव मोर्चरी में शिफ्ट कराया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सवेरे से ही अड़ोस पड़ोस से ग्रामीण और रिश्तेदार मृतक युवक पंकज के घर इकट्ठा हो गए. सूचना पर रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ भी जाब्ते के साथ घटना स्थल के पास ही मृतक के परिवार के घर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से परिजनों से समझाइश की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने रात को ही आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है, लेकिन अभी पकड़ में नहीं आए है. 

ये भी पढ़ें-दीपावली की रामा श्यामा में नेताजी, सोमवार से आएगी विधानसभा उपचुनाव प्रचार में तेजी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news