धौलपुर जिले के बसेड़ी ग्राम पंचायत धोर्र में सोमवार रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट की है. साथ ही उन्हें ग्राम पंचायत में चल रहे काम को बंद करने की धमकी भी दी.
Trending Photos
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी ग्राम पंचायत धोर्र में सोमवार रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट की है. साथ ही उन्हें ग्राम पंचायत में चल रहे काम को बंद करने की धमकी भी दी. घटना को लेकर ग्राम पंचायत धोर्र सरपंच संतोष परमार ने नादनपुर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा योजना में नए आवेदन लेकर भूली सरकार, 27 हजार 865 लोग लाभ मिलने का इंतजार
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सरपंच ने बताया है कि, उसकी ग्राम पंचायत में विकास कार्य चल रहा है, जिसे करने वाले मजदूर राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास बने दो कमरों में रुके हैं. सोमवार रात मजदूर कमरों में थे, तभी करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने मजदूर पप्पू ,चक्रपान और प्रमोद के ऊपर बंदूक तानकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की.
इसके अलावा उनके दो मोबाइल भी छीन लिए. बदमाशों ने मजदूरों को धमकाया. और कहा कि, जब तक हमें 3 लाख रुपये नहीं मिलेंगे तब तक यह काम चालू नहीं होगा. इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए.
Dholpur बारिश में भीगते हुए पुलिस ने किया बदमाशों का पीछा
घटना की सूचना मजदूरों ने सरपंच को दी. सरपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
घटना की सूचना पर एसपी पहुंचे
इसके बाद सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कई थानों की पुलिस के साथ एसपी धर्मेंद्र कुमार यादव मंगलवार तड़के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा कर बदमाशों की तलाश की.
खुद एसपी ने लीड की एडीएफ की कमान
एसपी धर्मेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में डीएसटी टीम, क्यूआरटी, बसेड़ी, नादनपुर, सरमथुरा सहित आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल ने नादनपुर के डांग क्षेत्र, रमधा क्षेत्र में बदमाशों की तलाशी के लिए सुबह 5 बजे से ही सर्चिंग अभियान चलाया हुआ था, लेकिन बदमाशो का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
बारिश में भीगते हुए पुलिस ने की तलाश
पुलिस जब बदमाशों की सर्चिंग करने के लिए निकली तो उस दौरान जमकर बारिश हो रही थी. जिसके चलते बारिश के बीच ही पुलिस के जवानऔर अधिकारी भीगते भीगते बदमाशों की सर्चिंग जंगलों में करते रहे तथा रास्ते में घुटनों घुटनों पानी के बीच निकलकर धौलपुर पुलिस ने अपनी ड्यूटी के साथ अपनी जाबाजी दिखाई.
Reporter: Bhanu Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें