Dholpur News: बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय पर इंजीनियर हर्षाधिपति से मारपीट के मामले में गिर्राज सिंह ने बुधवार शाम को एससी एसटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद कोर्ट ने गिर्राज सिंह मलिंगा को जेल भेजने के आदेश दिए.
Trending Photos
Rajasthan News: 28 मार्च 2022 को चर्चित बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय पर इंजीनियर हर्षाधिपति के साथ मारपीट मामले में बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरिराज सिंह ने बुधवार शाम को एससी एसटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने गिर्राज सिंह मलिंगा को जेल भेजने के आदेश दिए. मलिंगा के न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है.
गौरतलब है कि 28 मार्च 2022 को बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय पर डिस्कॉम के इंजीनियर हर्षाधिपति के साथ भीड़ के समूह द्वारा मारपीट की गई थी. मारपीट के आरोप तत्कालीन समय के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर लगे थे. मामले की जांच सीआईडीसीबी को सौंप गई थी. सीआईडी सीबी ने गिर्राज सिंह मलिंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. इसके बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. राजस्थान हाईकोर्ट ने गिर्राज सिंह मलिंगा को जमानत प्रदान की थी. जमानत पर छूटने के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकालकर एक सभा का आयोजन किया था. सभा का आयोजन होने के बाद इंजीनियर हर्षाधिपति ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की थी.
पिटीशन में आरोप था कि गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा झूठ बोलकर जमानत ली है और विशाल जुलूस निकालकर गवाहों को डराने एवं धमकाने का काम किया है. लंबे समय से इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी. हाईकोर्ट ने इंजीनियर हर्षाधिपति की रिट को स्वीकार करते हुए पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की जमानत अर्जी को खारिज कर उन्हें एक महीने के अंतर्गत न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए थे.
इसके बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने सुप्रीम कोर्ट कूच किया. सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा को कोर्ट में सरेंडर करने के निर्देश दिए है. सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसंबर सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की है.
समर्थकों में छाई मायूसी
गिर्राज सिंह मलिंगा के न्यायिक अभिरक्षा में जाने के बाद उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है. गत 2 दिन से गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास पर समर्थक और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही थी. गिर्राज सिंह मलिंगा के जेल में जाने के बाद सियासी चर्चाएं भी तेज हो गई है.
बाजार में पैदल ले गई पुलिस
कोर्ट द्वारा गिर्राज सिंह मलिंगा को न्यायिक अभिरक्षा में आदेश दिए जाने के बाद पुलिस बल पैदल बाजार में होकर ले गया. इस दौरान बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. करीब आधा किलोमीटर बाजार में पैदल चलने के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा को गाड़ी में बिठाकर कारागार भेजा गया.
13 दिसंबर को होगी सुनवाई
इस मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी. इससे पहले, 8 नवंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने धौलपुर के बाड़ी से पूर्व विधायक और BJP नेता गिरिराज सिंह मलिंगा को दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया था. गिर्राज सिंह मलिंगा को हाईकोर्ट ने जमानत थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था.
2023 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी से लड़ा था चुनाव
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनावों में सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ पिटाई करने के कारण गिर्राज मलिंगा का टिकट काट दिया था. इसके बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और बीजेपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- सुराप्रेमियों के लिए 'रम' संकट ! सर्दी और शादियों के सीजन के चलते बढ़ी मांग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!