Rajasthan News: राजस्थान स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप धौलपुर में संपन्न हुई, जिसमें नेशनल चैंपियनशिप के लिए राज्य टीम का चयन किया गया. यह आयोजन शहर के सैंपऊ रोड स्थित सिंघारा पैलेस में हुआ. चुनी गई टीम अब हैदराबाद में 8 दिसंबर से शुरू होने वाली नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी, जिसमें देशभर के हजारों खिलाड़ी जूनियर और सीनियर वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
राजस्थान स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप धौलपुर के सिंघारा पैलेस में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिभाषक संघ धौलपुर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल उपस्थित रहे. फेडरेशन के सचिव रूपसिंह यादव ने बताया कि इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडेरेशन राजस्थान द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में हैदराबाद में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम का चयन किया गया. इसमें विभिन्न खिलाड़ियों का चयन हुआ, जो अब नेशनल चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने कहा कि यह प्रतियोगिता शहर और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगी. स्टेट सलेक्शन के बाद खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं. वे जिम में पावरलिफ्टिंग की तैयारी कर रहे हैं और राज्य के लिए तैयार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे.
मुख्य अतिथि प्रिंस हुंडावाल ने कहा कि खेल और प्रतियोगिताएं बच्चों और युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इनसे वे अपने शरीर को स्वस्थ और हेल्दी बना सकते हैं. फेडरेशन के सचिव रूपसिंह यादव और अध्यक्ष अर्जुन सिंह परमार ने बताया कि इंडियन पावर लिफ्टिंग की नेशनल चैंपियनशिप 8 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए राजस्थान टीम का चयन सफलतापूर्वक किया गया है. इस चयन प्रक्रिया में सैंपऊ, मनियां, बाड़ी बसेड़ी, धौलपुर, नगर भरतपुर और अलवर से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और उनके ट्रेनरों ने भाग लिया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!