Bari: खेत में काम कर रहे युवा किसान के ऊपर गिरा बिजली का तार, मौके पर ही हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371556

Bari: खेत में काम कर रहे युवा किसान के ऊपर गिरा बिजली का तार, मौके पर ही हुई मौत

Bari: राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के डांग इलाके के रुंधेरा ग्राम पंचायत के बर्रेड गांव में खेत पर बाजरे की फसल काट रहे एक युवा किसान पर खेत के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर गिर गया. 

किसान के ऊपर गिरा बिजली का तार

Bari: राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के डांग इलाके के रुंधेरा ग्राम पंचायत के बर्रेड गांव में खेत पर बाजरे की फसल काट रहे एक युवा किसान पर खेत के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर गिर गया. बिजली के तार के करंट के आगोश में आने से किसान की मौके पर ही तड़पते हुए मौत हो गई. हालांकि अचेत हुए किसान को परिजन आनन-फानन में बाड़ी अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक किसान के शव को मोर्चरी में रखवाया गया.

मोर्चरी में पड़ी गंदगी और मृतक किसान के शव को ऐसे ही छोड़ देने से परिजन और ग्रामीण नाराज हो गए. ऐसे में उन्होंने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में गंदगी का आलम है. शव को रखने के दौरान भी व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने उपखंड प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. जानकारी के अनुसार बर्रेड गांव निवासी 22 वर्षीय किसान राजेश पुत्र मोहर सिंह गुर्जर अपने खेत पर बाजरे की फसल को काट रहा था. 

यह भी पढ़ें - PFI पर बैन पर कांग्रेस सांसद की RSS को बैन करने की मांग, अजमेर दहगाह के दीवान बोलें-ये 5 साल पहले ही हो जाना चाहिए था

इस दौरान बिजली का तार टूटकर गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण शव को लेकर बाड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारी ने भी शव को लेकर कोई संवेदना नहीं जताई और उसे ले जाने को बोल दिया. इस पर किसान नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में निधारा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच महेश गुर्जर ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया, जहां गंदगी का आलम देख परिजनों और ग्रामीणों को गुस्सा आ गया और उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया.

Reporter: Bhanu Sharma

खबरें और भी हैं...

पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़

Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे

बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार

यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..

Trending news