धौलपुर के बाड़ी विधानसभा के सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावती में ग्रामीणों ने स्कूल से व्याख्याताओं का तबादला होने पर आक्रोशित स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी.
Trending Photos
Dholpur: जिले की बाड़ी विधानसभा के सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावती में ग्रामीणों ने स्कूल से व्याख्याताओं का तबादला होने पर आक्रोशित स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी. इस दौरान शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. जानकारी के अनुसार हाल ही में राज्य सरकार ने शिक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है. शिक्षा विभाग द्वारा तबादला सूची जारी करने के बाद व्याख्याताओं के तबादले होने पर विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट पैदा हो गया है, ऐसा ही मामला सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावती स्कूल में देखा गया है.
राज्य सरकार द्वारा तबादला सूची जारी कर 3 व्याख्याताओं के तबादले जिला किए गये हैं. इस दौरान हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी एवं इतिहास के व्याख्याताओं के तबादले होने पर छात्र छात्राओं समेत ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला जड़कर शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं ने बताया कि व्याख्याताओं की कमी पहले से ही चली आ रही थी, लेकिन हाल ही में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 3 व्याख्याताओं के ट्रांसफर जिले से बाहर कर दिया, जिसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है.
छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में पहले से ही शिक्षकों की कमी चली आ रही थी, अब रही सही कसर नई तबादला सूची ने पूरी कर दी. विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल में प्रिंसिपल का पद विगत लंबे समय से रिक्त चला रहा है. उसके बावजूद स्कूल में लगे व्याख्याताओं के तबादले कर दिए. स्कूल में तालाबंदी की खबर सुनकर उप ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश शर्मा मौके पर पहुंचे, जिन्हें विद्यार्थियों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक व्याख्याताओं के पद नहीं भरे जाएंगे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे.
Reporter - Bhanu Sharma
धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Watch Video : टीचर का ट्रांसफर, फूट-फूट कर रोए स्कूल के बच्चे, देखें वीडिओ