Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी में 'श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट' ने आयोजित कराया निशुल्क चिकित्सा शिविर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2462628

Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी में 'श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट' ने आयोजित कराया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Dausa News: दौसा जिले में स्थित श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट अध्यक्ष मंहत डॉ नरेशपुरी महाराज के सानिध्य और प्रियंका हॉस्पिटल एण्ड कार्डियक सेंटर जयपुर ने साथ मिलकर निशुल्क चिकित्सा , परामर्श व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एमकेपी चिकित्सालय में आयोजित कराया.

Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी में 'श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट' ने आयोजित कराया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Dausa News: दौसा जिले में स्थित श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट अध्यक्ष मंहत डॉ नरेशपुरी महाराज के सानिध्य और प्रियंका हॉस्पिटल एण्ड कार्डियक सेंटर जयपुर ने साथ मिलकर निशुल्क चिकित्सा , परामर्श व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एमकेपी चिकित्सालय में आयोजित कराया. 

एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर में मधुमेह, बीपी, न्यूरोपैथी, ईसीजी, लिपिड प्रोफ़ाइल और जरनल मेडीशन सहित निसंतानता, प्रसूति एवं स्त्री रोग, जोड़ प्रत्यारोपण व हड्डी रोग और कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, हड्डी रोग, दन्त रोग, फिजियाथैरेपी, जॉच शिविर का आयोजन गया.

निशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रियंका अस्पताल व कार्डियक सेंटर जयपुर के विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन डॉ. अमित भटनागर, कार्डियोलॉजी डॉ पीयूष जोशी, यूरोलॉजी डॉ प्रतीक व्यास, हड्डी रोग डॉ लक्ष्मीनारायण,स्त्री प्रसूति डॉ आशा शर्मा,दन्त रोग डॉ प्रियंका शर्मा, फिजियोथरैपी डॉ नम्रता जैन समेत नर्सिंग स्टॉफ व मेडिकल टीम ने मरीजों को इलाज दिया.

शिविर में करीब 290 मरीज़ों का निदान व  उपचार किया गया।शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच व दवाईया दी. वहीं रोगियों का पंजीयन सुबह नौ बजे शुरू हुआ, जो कि दोपहर 2 बजे तक चला. ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट अध्यक्ष मंहत डॉ नरेशपुरी महाराज द्वारा मंहत किशोरपुरी चिकित्सालय मे एक दिवसीय निशुल्क शिविर में 290 मरीज़ों को ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बाल रोग, जनरल फिज़िशियन, हड्डी रोग से सम्बन्धित रोग के मरीजों का निदान उपचार व परामर्श दिया गया. वहीं सभी मरीजों को बालाजी महाराज के लड्डू की  प्रसादी वितरण की गई.

Trending news