दौसा रेप कांड के आरोपी सब-इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की तैयारी, ASI की भूमिका भी संदिग्ध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1955020

दौसा रेप कांड के आरोपी सब-इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की तैयारी, ASI की भूमिका भी संदिग्ध

दौसा के राहुवास में सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पर 4 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के लगे आरोप के मामले में दौसा एसपी वंदिता राणा ने बयान देते हुए कहा पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर रात्रि को ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी तो वहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लि

दौसा रेप कांड के आरोपी सब-इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की तैयारी, ASI की भूमिका भी संदिग्ध

Dausa Rape Case: दौसा के राहुवास में सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पर 4 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के लगे आरोप के मामले में दौसा एसपी वंदिता राणा ने बयान देते हुए कहा पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर रात्रि को ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी तो वहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है.

वहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर के दुराचरण की रिपोर्ट बनाकर जयपुर रेंज आईजी के यहां भिजवा दी गई है जहां से सम्भवतया आरोपी को टर्मिनेट की कार्रवाई भी की जा सकती है अंतिम निर्णय उच्च अधिकारी ही लेंगे वही इस पूरे प्रकरण की जांच दौसा महिला सेल के एएसपी शंकर लाल मीणा को सौपी गई है जिन्होंने पीड़िता का मेडिकल करवा दिया तो वहीं 164 के बयान भी दर्ज करवा दिए गए हैं मामला एक अबोध बालिका से जुड़ा हुआ है ऐसे में पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ASI छोटेलाल मीना पर सहयोग के लगे आरोप की भूमिका की भी जांच की जा रही है वही पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ेगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्यवाही होगी.

दरअसल शुक्रवार को दौसा जिले के राहूवास थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पर 4 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था जिसके जैसे ही घटना परिजनों को पता लगी तो परिजन और ग्रामीणों ने राहूवास थाने पर पहुंचकर आक्रोश जताते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था तो वहीं घटना की सूचना पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे जहां घटना को लेकर उन्होंने भी नाराजगी जाहिर की थी साथ ही परिजनों के कहे अनुसार डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की और उसे गिरफ्तार करने की मांग की थी तो साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की थी.

पुलिसकर्मी पर एक अबोध बालिका के साथ लगे दुष्कर्म के आरोप के मामले में अब सियासत दानों के बयान भी लगातार सामने आने लगे हैं एक और जहां सरकार के पक्ष के नेता कानून अपना काम करने की दुहाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता घटना को शर्मसार बता रहे हैं साथ ही गहलोत सरकार की विफलता भी.

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए

Trending news