Dausa: दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात्रि को दो ट्रॉले ओर एक टेंपो की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, दोनों मृतको के शवों को मोर्चरी में रखवाया.
Trending Photos
Dausa: दौसा में टेंपो और एक ट्रॉले की भिड़ंत से हड़कंप मच गया है. बता दें कि इस हादसे में चार लोग घायल और दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों में एक अध्यापक है, तो वहीं, दूसरा टक्कर मारने वाले ट्रॉले का खलासी है.
पुलिस की माने तो ट्रॉले ने ऐसा कोहराम मचाया की ट्रॉले चालक ने पहले सवारियों से भरे एक टेंपों को टक्कर मारी. जिसमें टेंपो में सवार 4 लोग घायल हो गए. तो वहीं, उसके कुछ देर बाद ही आगे चल रहे एक ट्रॉले से जा भिड़ा.
जिसमें टक्कर मारने वाले ट्रॉले के खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं, पास में से गुजर रहे एक अध्यापक भी ट्रोले की चपेट में आ गए. जिसके चलते अध्यापक की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर हादसे में क्षतिग्रस्त वहानों को सड़क से दूर हटाकर यातायात सुचारू करवाया. वहीं, टक्कर मारने वाले ट्रॉले के चालक को भी अपनी कस्टेडी में लिया.
घटना सैंथल रोड की है, जहां मृतक अध्यापक अनंत जांगिड़ भी सैंथल रोड का ही निवासी है. बताया जा रहा है हादसे के दौरान मृतक अध्यापक अपने घर जा रहा था. उसी दौरान वह ट्रॉले की चपेट में आ गया.
अध्यापक की मौत की सूचना जब घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. परिजन चीख-पुकारने लगे अस्पताल में पहुंचे. परिजनों ने जब मृतक अध्यापक का शव देखा तो चिल्लाते हुए बेसुध हो गए अस्पताल में मौजूद लोगों और पुलिस ने उन्हें बमुश्किल ढांढस बंधाया वही अब पुलिस दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों के सुपुर्द करेगी तो वहीं हादसे की वजह क्या रही इसकी भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Reporter-Laxmi Sharma