Dausa News: अवैध हथकड़ शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस को देखकर शराब कारोबारी हुए फरार
Advertisement

Dausa News: अवैध हथकड़ शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस को देखकर शराब कारोबारी हुए फरार

Dausa News: अवैध हथकड़ शराब कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस को देखकर शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

Dausa News: अवैध हथकड़ शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस को देखकर शराब कारोबारी हुए फरार

Dausa News:  अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस एक ओर जहां मौके पर वॉश नष्ट कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अवैध शराब बनाने की भट्टियां भी तोड़ रही है. जिले भर में पुलिस अब तक हजारों लीटर वॉश नष्ट कर चुकी है. दर्जनों भट्टियां भी पुलिस तोड़ चुकी है. सैकड़ों लीटर अवैध हथकड़ शराब भी पुलिस ने जब्त की है. साथ ही अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कई प्रकरण भी दर्ज किए हैं.

पुलिस ने दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के कई गांव में अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने 2000 लीटर से अधिक वॉश नष्ट किया. तो वहीं कई शराब बनाने की भट्टियां भी तोड़ी. साथ ही मौके से दो अलग-अलग कैनो में 35 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की. मौके पर पुलिस को दो बाइक भी मिली. वहीं अवैध शराब कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इस पूरी कार्रवाई को झापदा और रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने अंजाम दिया.

कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में पुलिस चुनाव को देखते हुए भी लगातार कार्रवाई कर रही है. कई बार अवैध हथकड़ शराब जानलेवा भी साबित होती है ऐसे में पुलिस इस अवैध शराब के कारोबार को जिले से खत्म करने में लगी हुई है. जिले भर में पुलिस की कार्रवाई से अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: आज कांग्रेस कर सकती है लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, इन विधायकों को मिल सकता है लोकसभा का टिकट

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: दोपहर 3 बजे के बाद कांग्रेस में शामिल होंगे राहुल कस्वां,चूरू सीट पर क्या बीजेपी की हार तय?

===

Trending news