दौसा न्यूज: जीतू बोरोदा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड में अब तक दस आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है
Trending Photos
Dausa: कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौसा के बहुचर्चित जीतू बोरोदा हत्याकांड के मुख्य आरोपी गंगाधर पाटन को गिरफ्तार कर लिया है. पहले भी पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जीतू बोरोदा की पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का इन पर आरोप था. वहीं दौसा पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹2000 का गंगाधर पाटन पर इनाम भी घोषित किया हुआ था. गंगाधर पाटन आदतन अपराधी है. इस पर दो हत्या के और आधा दर्जन प्रकरण अन्य आपराधिक गतिविधियों के दर्ज है. गंगाधर जीवा हत्याकांड में भी शामिल रहा था.
दौसा कोतवाली के थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया आरोपियों द्वारा जीतू बोरोदा का 11 मई 2022 को सायंकाल अपहरण किया और उसके बाद उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. उसके शव को बस्सी थाना इलाके में बांसखों गांव के अस्पताल के समीप फेंक दिया था. मृतक के भाई विक्रम मीणा ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया. जिसमें 9 आरोपी पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी और आज दसवें आरोपी गंगाधर पाटन को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर दौसा एसपी द्वारा 20 मार्च 2023 को 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. .
दरअसल, आरोपियों और मृतक के बीच रंजीश थी और गैंगवार होती रहती थी. जिसके चलते आरोपियों ने जीतू बोरोदा हत्याकांड का एक दिन पहले षड्यंत्र रचा था. साथ ही फेसबुक पर लाइव आकर जीतू बोरोदा को जान से मारने की धमकियां और गाली गलौज भी दी गई थी ताकि जीतू उत्तेजित होकर घर से बाहर निकले और उसकी हत्या को अंजाम दिया जा सके. हत्याकांड के मुख्य आरोपी गंगाधर पाटन को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है .
यह भी पढ़ें- जयपुर में रामप्रताप मीणा की मौत का मामला, 4 और वीडियो आए सामने, धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा के भाई
ये भी पढ़ें- जालोर में जानें किन तीन मांगों को लेकर जारी है धरना, आखिर किन राजनीतिक चेहरों के दबाव से प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई