Ratangarh News: रतनगढ़ क्षेत्र के गांव मैणासर से बकरी की चोरी कर भाग रहे दो चोरों की कार का ग्रामीणों के जरिए पीछा किया.
Trending Photos
Ratangarh News: रतनगढ़ क्षेत्र एवं इससे सटे आसपास के गांवों से मवेशियों के चोरी होने की घटनाएं इन दिनों बढ़ने लगी है. अज्ञात चोर लग्जरी गाड़ी में मवेशियों को डालकर मौके से फरार हो जाते हैं.
बीते एक महीने में यह दूसरी वारदात हुई है. गांव मैणासर से बकरी की चोरी कर भाग रहे दो चोरों की कार का ग्रामीणों के जरिए पीछा किया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी, तो चोर रेलवे फाटक के पास कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए. हालांकि फरार हुए चोरों के चेहरे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.
सब इंस्पेक्टर माणकलाल डूडी ने बताया कि गांव लूंछ से उन्हें फोन पर मवेशियों की चोरी कर चोरों के भागने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने लूंछ फांटा पर नाकाबंदी शुरू कर की. इसी दौरान पुलिस के पास चोरों के रतनगढ़ में प्रवेश करने की सूचना मिली, जिस पर डूडी मय जाप्ता तथा हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची. चोर भागते हुए चूरू रेलवे फाटक के पास स्थित एक गली में घुस गए, लेकिन सामने रेलवे पटरियां आ जाने के कारण वे वाहन को मौके पर छोड़कर पैदल भाग गए.
मोहल्ले के लोगों ने पीछा किया, तो चोरों के रेलवे पटरियां पार करते ही ट्रेन आ गई और ट्रेन का फायदा उठाकर चोर आंखों से ओझल हो गए. पुलिस ने बताया कि जब कार की तलाशी ली, तो उसमें तीन बकरियां व दो भेड़ें मिली, जिस पर मवेशियों व कार को जब्त कर लिया.
घटना के बाद सालासर थानांतर्गत गांव डूंगरास अगुणा निवासी गोपालसिंह, ढाकावाली निवासी तेजपालसिंह एवं रतनगढ़ के गांव मैणासर निवासी बोधु खां पुलिस थाना पहुंचे तथा बकरियां चोरी होने की बात कही. पुलिस ने पूछताछ के बाद कार से बरामद हुई बकरियां उन्हें सौंप दी, वहीं दो भेड़ों को गोशाला में भेजा गया है. पुलिस अब कार की डिटेल खंगाल रही है. घटना को लेकर किसी ने भी अभी तक लिखित रिपोर्ट नहीं दी, जिसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.(Reporter: Gopal Kanwar)
ये भी पढ़े..
जहाजपुर में बड़ा सड़क हादसा, वैन और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल