Rajendra Rathore nomination Update: राजेन्द्र राठौड़ 3 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, नॉमिनेशन में पहुंच सकते हैं BJP केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा नेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1941971

Rajendra Rathore nomination Update: राजेन्द्र राठौड़ 3 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, नॉमिनेशन में पहुंच सकते हैं BJP केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा नेता

BJP Rajendra Rathore Nomination : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की एक सभा होगी इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए रोड शो किया जाएगा, जो एसडीएम कार्यालय पहुंचेगा. एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के समक्ष 3 नवंबर राठौड़ को नामांकन दाखिल करेंगे.

Rajendra Rathore nomination Update: राजेन्द्र राठौड़ 3 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, नॉमिनेशन में पहुंच सकते हैं BJP केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा नेता

BJP Rajendra Rathore Nomination News:  राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ चुरू जिले के तारानगर के वर्षा कंदोई गेस्ट हाउस गुरुवार देर शाम को पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. राठौर ने नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया तथा रणनीति तय की.

इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल कस्बे के चंदन विहार में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की एक सभा होगी इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए रोड शो किया जाएगा, जो एसडीएम कार्यालय पहुंचेगा. एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के समक्ष राठौड़ नामांकन दाखिल करेंगे.

वहीं सूत्रों की मानें तो नामांकन के दौरान केंद्रीय नेतृत्व में से किसी बड़े नेता के कार्यक्रम में पहुंचने की भी उम्मीद है. आपको बता दें कि तारानगर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का यहां वर्तमान कांग्रेस पार्टी से विधायक नरेंद्र बुडानिया से सीधा मुकाबला है. तारानगर में लंबे समय तक कांग्रेस का राज रहा है. 2008 में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ये सीट अपने नाम जीत दर्ज कर किया था. राठौड़ के लिए अब यह सीट चुनौती बनी हुई है तो नरेंद्र बुडानिया के लिए भी यह सीट इतनी आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Vasundhara Raje nomination Update: वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, 3 नवंबर को झालावाड़ में होगी जनसभा

बता दें कि सीट बदलने को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसा था. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा था कि मैंने तो पहले ही कहा था राठौड़ चुरू से चुनाव नहीं लड़ सकते, क्योंकि उन्होंने चूरू में जनता का विश्वास खो लिया और जनता के काम नहीं किए. भाजपा की पहली सूची में राजेंद्र राठौड़ को चूरू से टिकट ना दे कर तारानगर से मैदान में उतारा गया है.

Reporter- Navratan Prajapat

 

Trending news