Churu Road Accident: तेज रफ्तार कार ने पहले महिला को मारी टक्कर, फिर फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर ढ़ाबे में घुसी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800175

Churu Road Accident: तेज रफ्तार कार ने पहले महिला को मारी टक्कर, फिर फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर ढ़ाबे में घुसी

Churu Road Accident: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ मेगा हाइवे पर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर संगम चौराहे से सुजानगढ़ की ओर जा रही एक कार तेज गति से आई, जो अनियंत्रित होकर पलटी खा गई तथा महिला को टक्कर मारते हुए फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर ट्रक खलासी पारस को टक्कर मार दी.

Churu Road Accident: तेज रफ्तार कार ने पहले महिला को मारी टक्कर, फिर फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर ढ़ाबे में घुसी

Churu Road Accident: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ मेगा हाइवे पर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. पलटी खाते समय कार की चपेट में पैदल चल रही एक महिला तथा होटल पर बैठकर नाश्ता कर रहा एक ट्रक का खलासी आ गया. घटना में घायल हुए दोनों जनों को युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने ट्रक के खलासी को हायर सेंटर रैफर कर दिया. घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर सड़क हादसा

मामले के अनुसार महाराष्ट्र से ट्रक में फाइबर भरकर पंजाब के डबवाली निवासी सनप्रीत अपने खलासी 18 वर्षीय पारस के साथ पंजाब जा रहा था. रात की नींद होने के कारण सनप्रीत ट्रक को मेगा हाइवे पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास खड़ा करके सो गया तथा खलासी पारस होटल पर नहा-धोकर नाश्ता कर रहा था. वहीं रतनगढ़ के वार्ड 22 निवासी 50 वर्षीय इंदिरा देवी प्रजापत अपने खेत जा रही थी.

पेट्रोल पंप के पास पारस होटल बाहर खलासी को मारी टक्कर

इसी दौरान संगम चौराहे से सुजानगढ़ की ओर जा रही एक कार तेज गति से आई, जो अनियंत्रित होकर पलटी खा गई तथा महिला को टक्कर मारते हुए फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर ट्रक खलासी पारस को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News : Jaipur के उपजिला अस्पताल से नवजात बच्चे के चोरी होने से मचा हड़कंप, CCTV कैमरे में कैद

अनियंत्रित कार महिला को टक्कर मार ढ़ाबे में घुसी

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा घायल महिला व ट्रक खलासी को युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली.

Trending news